अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के सरगना सहित पांच आरोपित काबू, आरोपित कार चोरी कर उनके इंजन व चेसिस नंबर बदल फर्जी आरसी तैयार करके गाड़ियों को बेचते थे।  5 बरैजा कार, एक लेपटॉप, एक प्रिंटर, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी नंबर प्लेट बनाने की डाई मशीन, नंबर के फर्मे व कार चोरी मे प्रयोग किये 3 पेचकश बरामद।

अंतरराज्यीय कार चोर गिरोह के सरगना सहित पांच आरोपित काबू, आरोपित कार चोरी कर उनके इंजन व चेसिस नंबर बदल फर्जी आरसी तैयार करके गाड़ियों को बेचते थे।

5 बरैजा कार, एक लेपटॉप, एक प्रिंटर, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी नंबर प्लेट बनाने की डाई मशीन, नंबर के फर्मे व कार चोरी मे प्रयोग किये 3 पेचकश बरामद।

 

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन मे कार्रवाही करते हुए सीआईए-थ्री पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित पांच आरोपितों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपित कार चोरी कर उनके इंजन व चेसिस नंबर बदलने के साथ ही फर्जी आरसी तैयार कर चोरी की गाड़ीयों को मोटे पैसे मे बेचते थे। आरोपितों के कब्जे से 5 बरैजा कार, एक लेपटॉप, एक प्रिंटर, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी नंबर प्लेट बनाने की डाई मशीन, नंबर के फर्मे व कार चोरी मे प्रयोग किये 3 पेचकश बरामद।

सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने प्रकरण की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया 20 अक्तूबर को उनकी टीम ने चोटाला रोड़ डाडोला चौक पर नाकाबंदी के दोरान वाहनों की जांच करते हुए मिली गुप्त सूचना के आधार पर सफेद रंग की बरेजा कार सवार परवेज पुत्र अमीर आजम निवासी गंगा तीसिंग मुज्जफर नगर यूपी को काबू कर कार के कागजात व नंबर प्लेट की जांच की तो पुलिस टीम को शक हुआ। गहनता से पुछताछ करने पर आरोपित से खुलाशा हुआ की उसके साथी मनोज नेहरा ने कुछ दिन पहले दिल्ली के मुखर्जी नगर से उक्त कार चोरी की थी। वह कार का इंजन व चेसिस नंबर बदलकर व फर्जी आरसी तैयार कर कार बेचने की फिराक मे था।

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया मनोज नेहरा सहित गिरोह के अन्य सदस्यों को काबू करने व गहनता से पुछताछ करने के लिए आरोपित परवेज को माननीय न्यायालय से 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पुछताछ की तो खुलाशा हुआ की गिरोह का सरगना मनोज नेहरा निवासी गांधी कालोनी मुज्जफर नगर व अफजाल निवासी कैली दौराला मेरठ यूपी हाल कोटला विहार न्यू दिल्ली विभिन्न स्थानों से कार चोरी कर उसको देते है। वह चोरी की गाड़ीयों के इंजन व चेसिस नंबर बदल फर्जी आरसी व नंबर प्लेट लगाकर गाड़ीयों को बेचता है। वही अमित चान्दना निवासी सहारनपुर यूपी अमित निवासी कोठी कालोनी सहारनपुर यूरी से गाड़ीयों की फर्जी नंबर प्लेट तैयार करवाकर उसको देता है।

रिमांड अवधि के दोरान आरोपित परवेज की निशानदेही पर गिरोह के सरगना मनोज नेहरा उर्फ मोटा निवासी गांधी कालोनी मुज्जफरनगर यूपी सहित आरोपित अफजाल निवासी कैली दौराला मेरठ यूपी, अमित चान्दना उर्फ बब्लू निवासी सहारनपुर यूपी व अमित निवासी कोठी कालोनी सहारनपुर युपी को काबू कर आरोपितो के कब्जे से अन्य चोरीशुदा 4 बरेजा कार, एक लेपटॉप, एक प्रिंटर, फर्जी आधार कार्ड, फर्जी नंबर प्लेट बनाने की डाई मशीन, नंबर के फर्मे व कार चोरी मे प्रयोग किये 3 पेचकश बरामद कर रिमांड अवधि पूरी होने पर सभी आरोपितों को माननीय न्यायालय मे पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

आरोपित ओएलएक्स पर अपलोड कारों की नंबर प्लेट देख उक्त गाड़ियों के ऑनलाई इंजन व चेसिस नंबर सर्च कर चोरीशुदा कारों पर उन्ही इंजन व चेसिस नंबर को लगा फर्जी आरसी तैयार कर लेते।

इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया जांच मे सामने आया गिरोह के सरगना मनोज नेहरा पर विभिन्न राज्यों मे वाहन चोरी के काफी मुकदमें दर्ज है। आरोपित 100 के करीब गाड़िया अभी तक चोरी कर चुका है। करीब 4 माह पहले आरोपित जेल से बेल पर बाहर आया था, बाहर आते ही आरोपित ने विभिन्न स्थानों से 4 माह मे 6 कार चोरी करने की वारदातों को अंजाम दिया।

 

 

अपराधी पकड़वाओ, इनाम पाओ

 

हरियाणा पुलिस ने जारी की 13 मोस्ट वांटेड बदमाशों की सूची

 

 सूचना देने वाले को 5 लाख तक मिलेंगे

 

 

 

अपराधी पकड़वाओ, इनाम पाओ

हरियाणा पुलिस ने जारी की 13 मोस्ट वांटेड बदमाशों की सूची

सूचना देने वाले को 5 लाख तक मिलेंगे

 

 

हरियाणा में इन दिनों क्राइम ग्राफ अपने चरम पर है। आए दिन नई-नई गैंग उभर कर सामने आ रही हैं। दहशत फैलाने, अपराध की दुनिया में अपना नाम कमाने, हत्या, लूट, डकैती सहित तमाम बड़ी वारदातों को अंजाम देने लिए नई- उम्र के युवा खूंखार अपराधी बन रहे हैं। इन बदमाशों को ट्रेनिंग देने, पनाह देने समेत अन्य हर प्रकार का सरंक्षण देने वाले फरार चल रहे कुख्यात अपराधियों को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है। इसलिए अब हरियाणा पुलिस ने 13 ऐसे मोस्ट वांटेड बदमाशों की सूची जारी की है, जिन्हें पकड़वाने पर 5 लाख तक का इनाम मिल सकता है। पुलिस के मुताबिक, मोस्ट वांटेड के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि दी जाएगी और सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता व उसकी पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी।

 

झज्जर पुलिस के जरिए जारी हुई सूची

 

झज्जर पुलिस ने 13 मोस्टवांटेड बदमाशों की सूची जारी की है। जिन पर 5 लाख रुपए तक का इनाम रखा हुआ है। झज्जर के एसपी वसीम अकरम ने कहा कि इनाम घोषित होने के बाद मोस्ट वांटेड आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाकर कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मोस्ट वांटेड के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना देने वाले व्यक्ति को इनाम की राशि दी जाएगी व सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता व उसकी पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी।

 

इन बदमाशों पर किया गया इनाम घोषित

 

1. मेनपाल निवासी बादली पर 5,00,000 (पांच लाख) रुपए का इनाम रखा गया है।

 

2. सुरेंद्र उर्फ चीता निवासी निर्जन जिला जींद पर 50,000 (पचास हजार) का इनाम घोषित किया गया है।

 

3. जगबीर उर्फ बच्ची निवासी गांव इस्सरहेड़ी जिला झज्जर पर 10,000 (दस हजार) रुपए का इनाम रखा गया है।

 

4. जितेंद्र निवासी ग्वालिसन जिला झज्जर को पकड़ने के लिए 10,000 (दस हजार) रुपए का इनाम रखा गया है।

 

5. रवि निवासी गांव घेवरा थाना कंझावला दिल्ली को पकड़ने के लिए 50,000 (पचास हजार) रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

 

6. अजय निवासी गांव आसौदा जिला झज्जर को पकड़ने के लिए 2,00,000 (दो लाख) रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

 

7. शीशपाल उर्फ संतोष भारती निवासी दक्षिणी जिला बदायूं यूपी हाल महंत भारती ग्रुप कपिल मुनि आश्रम फतेहपुरी झज्जर को पकड़ने के लिए 50000 (पचास हजार) रुपए का इनाम रखा गया है।

 

8. दीपक उर्फ यूवी निवासी गांव दहकोरा जिला पर 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

 

9. हिमांशु उर्फ भाऊ निवासी गांव रिटोली जिला रोहतक को पकड़ने के लिए 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

 

10. परमिंदर उर्फ चीमा गांव मातन जिला झज्जर पर 25000 रुपए का इनाम रखा गया है।

 

11. साहिल उर्फ हंटर निवासी गांव दादरी तोए जिला झज्जर पर 50000 रुपए का इनाम रखा गया है।

 

12. सुमित निवासी गांव डीघल जिला झज्जर को पकड़ने के लिए 25000 रुपए का इनाम रखा गया है।

 

13. अनूप निवासी गांव चिनौत जिला हिसार पर 25000 रुपए का इनाम रखा गया है।cpbhaskr