रादौर,8अक्टूबर(NIRMALSandhu): अनाजमंडी रादौर में धान की भारी आवक से मंडी में जाम लग गया है। जाम लगने के कारण वीरवार को अनाजमंडी में ट्रैक्टर-ट्राली से धान की फसल लेकर पहुंचे किसानों को मंडी के गेट से अंदर घुसने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। मंडी में वीरवार को हैफड की ओर से धान की खरीद की गई। वहीं एसडीएम रादौर डॉ. इंद्रजीत सिंह ने अनाजमंडी रादौर का दौरा कर धान की खरीद का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को नियमानुसार धान की खरीद किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के सचिव जयसिंह ने बताया कि अब तक रादौर अनाजमंडी में 17 हजार क्विंटल धान की खरीद हो चुकी है। जिसमें से हैफड द्वारा लगभग 10 हजार रुपये व वेयर हाउस की ओर से लगभग 7 हजार क्विंटल धान की खरीद की गई। उन्होंने बताया कि 17 प्रतिशत नमी वाली धान को खरीदा गया है। सरकार के मापदंड के अनुसार धान की फसल को खरीदा जा रहा है।
रादौर – अनाजमंडी रादौर में जाम लगने से लाइन में लगे ट्रैक्टर-ट्राली।
रादौर – अनाजमंडी रादौर में फड पर पड़ी धान की फसल।
रादौर – अनाजमंडी रादौर में फड पर पड़ी धान की फसल को समेटते मजदूर।