*साइबर स्टॉकिंग*
साइबर स्टॉकिंग ऑनलाइन स्टॉकिंग है, जिसके अंतर्गत इंटरनेट व अन्य इलेक्ट्रॉनिक साधन का प्रयोग कर किसी व्यक्ति या ग्रुप को लगातार प्रताड़ित या डराया जाता है, गलत आरोप लगाना, आपत्तिजनक टिप्पणियां करना, व किसी की ऑनलाइन गतिविधि पर लगातार नजर बनाए रखना साइबर स्टॉकिंग की शैली में आता है। साइबर अपराधी ई–मेल, मैसेज, फोन कॉल इत्यादि के माध्यम से पीड़ित का पीछा करते हैं। साइबर स्टॉकिंग यौन उत्पीड़न, अनुचित संपर्क या आपकी व आपके परिवार की गतिविधियों की ओर अवांछित ध्यान/ आकर्षण इत्यादि के रूप में हो सकता है।
*बचाव के लिए सुझाव*
1. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर निजी जानकारी, फोटो, वीडियो इत्यादि साझा करते समय सावधान रहे, ध्यान रहे कि इन जानकारियों तक सिर्फ आपके विश्वसनीय लोगों की ही पहुंच हो।
2. कभी भी अनजान लोगों को अपने फ्रेंड लिस्ट में ना जोड़ें।
3. सोशल मीडिया द्वारा प्रदत “Privacy and Security setting” का अवलोकन करें एवं इसे “My Friend only” तक ही सीमित रखें।