आखिर कैसे फैक्ट्री में रखी सैनिटाइजर की बोतलों में ब्लास्ट होना शुरू हो गया

फैक्ट्री में अचानक आग

By NIRMAL SANDHU

कंबोपुरा गांव के पास में शॉर्ट सर्किट के कारण दवाइयों की फैक्ट्री में आग लगने से दहशत फैल गई। फैक्ट्री में रखी सैनिटाइजर की बोतलों में ब्लास्ट होना शुरू हो गया। इस हादसे की सूचना के बाद फायर विभाग की 3 गाडय़िों ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया।

मिली जानकारी के अनुसार गांव कंबोपुरा के पास में आयुर्वेदिक दवाइयां बनाने की एक फैक्ट्री बनी हुई है। इस फैक्ट्री में दवाइयां तैयार करने का रो-मटेरियल, पैकिंग के लिए गत्ते और सैनिटाइजर का स्टॉक रखा हुआ था। आज अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी और फैक्ट्री के कर्मचारियों ने सामान को बाहर निकालना शुरू कर दिया। सैनिटाइजर की बोतलों में आग के कारण ब्लास्ट की आवाज आने लगी।

फायर ब्रिगेड कर्मचारी सुमित ने बताया कि उन्होंने फैक्ट्री के कर्मचारियों से सैनिटाइजर के स्टॉक को बाहर निकलवाया। इस काम में खुद भी उनका सहयोग किया। ताकि किसी प्रकार के ब्लास्ट न हो और आग पर काबू पाया जा सके। गत्ते व अन्य रो मटेरियल की आग को फायर ब्रिगेड की 3 गाडय़िों से काबू किया। हादसे में जान का कोई नुकसान नहीं है।