आज एससी खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित तंवर ने संजय नगर,हल्का घरौंडा का दौरा किया , जिसमें उन्होंने अपने समाज के लोगों की दयनीय स्थिति के बारे में जायजा लिया, sc-st परिवारों के पढ़े लिखे और मजबूत परिवारों को देखकर अक्सर लोग कहते हैं कि आरक्षण की वजह से sc-st लोग बहुत ज्यादा आगे बढ़ गए हैं लेकिन आज भी बहुत बड़ी संख्या में sc-st लोग बहुत ही ज्यादा दयनीय जीवन जी रहे हैं घरौंडा हल्का के संजय नगर गांव में आज भी स्थिति बहुत ज्यादा दयनीय है लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है आजादी के 75 साल के बाद भी लोग नरक जैसा जीवन जीने को मजबूर है लोगों ने बताया कि सिर्फ चुनाव के समय में उनका इस्तेमाल किया जाता है उसके बाद यहां कोई आकर नहीं देखता घरों के अंदर से नालियां बह रही है सफाई के कोई इंतजाम नहीं है पंचायत अधिकारी सिर्फ कागजों में गांव की प्रगति का उल्लेख कर रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर सब कुछ जीरो है
एस सी खाप के द्वारा आज जो मीटिंग संजय नगर में हुई उसमें इस बात का प्रण लिया गया कि आने वाले चुनाव से पहले पहले गांव की पूरी रूपरेखा को बदलने का काम किया जाएगा और मौजूदा पंचायत अधिकारियों ने जो कुछ कागजों में लिखा है उसको धरातल पर लाने का काम एस सी खाप की पूरी टीम करेगी और ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एक मोर्चा खोलेगी जो सिर्फ गरीब लोगों के हक का खाते हैं और अपना घर भरते हैं किसी भी प्रकार की अनियमितता को अब हम बर्दाश्त नहीं करेंगे अपने हक अधिकारों के लिए अगर लड़ना पड़ेगा तो लड़ेंगे,प्रदेश प्रभारी सूरजभान जी,और कोर टीम के सदस्य जयपाल जी ,प्रीतम पाल रंगा जी, जिला अध्यक्ष करनाल राम सिंह जी, गुरचरण जी घरौंडा महासचिव,युवा घरौंडा अध्यक्ष राजन मौके पर मौजूद रहे,#SC_खाप