आज नारायणगढ़ शुगर मिल और प्रशासन के अधिकारियों से मीटिंग के बाद लिए गए फैसले –

आज नारायणगढ़ शुगर मिल और प्रशासन के अधिकारियों से मीटिंग के बाद लिए गए फैसले –

– प्रशासन अधिकारी और मील के अधिकारियों ने 25 नवंबर तक मिल चलाने का वादा किया है अगर वह 25 तारीख तक मिल नहीं चलाते तो किसानों की तरफ से बड़ा एक्शन लिया जाएगा।

– प्रशासन अधिकारी और मील अधिकारियों से किसानों के बकाया पेमेंट के मुद्दे पर भी बात हुई सरकार को 4 अक्तूबर तक का समय दिया है अगर 4 अक्तूबर तक सरकार किसानों का बकाया पेमेंट नहीं करती तो 5 अक्तूबर को कैन कमिश्नर का ऑफिस अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा।