आम आदमी पार्टी किसान विंग हरियाणा की विशेष मीटिंग 26 को पानीपत मे…. गाजिन्द्र सिंह आम आदमी पार्टी किसान सेल दिल्ली हरियाणा परिभारी चौधरी गाजिन्द्र सिंह ने पत्रकारों को सूचित

आम आदमी पार्टी किसान विंग हरियाणा की विशेष मीटिंग 26 को पानीपत मे…. गाजिन्द्र सिंह आम आदमी पार्टी किसान सेल दिल्ली हरियाणा परिभारी चौधरी गाजिन्द्र सिंह ने पत्रकारों को सूचित करते बताया की किसान विंग हरियाणा की विशेष मीटिंग पानीपत मे बुलाई गई है. इस मीटिंग की अध्यक्षता वह स्वयं करेंगे.उन्होंने इस मीटिंग मे पार्टी के
मुख्य एजेंडा पर बोलते कहा की इस मे राज्य के सभी 22 जिला अध्यक्षों व 21 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों से वन बाई वन चर्चा की जाएगी और संगठन विस्तार के तेहत नये पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की जाएगी और कहा की 2 अक्टूबर श्री लाल बहादुर शास्त्री जी व महात्मा गांधी जी की जयंती पर सभी पदाधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस व पद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाये गा.उन्होंने ये भी बताया की पार्टी के किसान सेल की और से
27 सितंबर को जो संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से भारत बंद का निर्णय लिया गया है.उसको आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता खुल कर समर्थन करेंगे.श्री सिंह ने ये भी कहा की पार्टी की तरफ से दो किसान मिलन और किसान,मजदूर और खेत बचाओ राज्य स्तर की यात्रा निकाली गई थी जो बहुत क़ामयाब रही. इस का परिणाम ये रहा की 36 बिरादरी के लोगो का भरपूर समर्थन और स्नेह मिला. इस यात्रा को पार्टी के सेह प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता जी जो राज्य सभा सांसद भी है ने नेतृत्व किया. और किसान मिलन यात्रा उन्ही के खुद के नेतृत्व मे सम्पन हुई थी. इन दोनों अभियान से पार्टी का ग्राफ हरियाणा मे बढ़ा है.और नतीजा ये की हर रोज गावों और शहरो से लोग पार्टी की सादस्य्ता ले रहे है.आम आदमी पार्टी किसान विंग हरियाणा की विशेष मीटिंग 26 को पानीपत मे…. गाजिन्द्र सिंह आम आदमी पार्टी किसान सेल दिल्ली हरियाणा परिभारी चौधरी गाजिन्द्र सिंह ने पत्रकारों को सूचित करते बताया की किसान विंग हरियाणा की विशेष मीटिंग पानीपत मे बुलाई गई है. इस मीटिंग की अध्यक्षता वह स्वयं करेंगे.उन्होंने इस मीटिंग मे पार्टी के
मुख्य एजेंडा पर बोलते कहा की इस मे राज्य के सभी 22 जिला अध्यक्षों व 21 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों से वन बाई वन चर्चा की जाएगी और संगठन विस्तार के तेहत नये पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की जाएगी और कहा की 2 अक्टूबर श्री लाल बहादुर शास्त्री जी व महात्मा गांधी जी की जयंती पर सभी पदाधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस व पद शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाये गा.उन्होंने ये भी बताया की पार्टी के किसान सेल की और से
27 सितंबर को जो संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से भारत बंद का निर्णय लिया गया है.उसको आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ता खुल कर समर्थन करेंगे.श्री सिंह ने ये भी कहा की पार्टी की तरफ से दो किसान मिलन और किसान,मजदूर और खेत बचाओ राज्य स्तर की यात्रा निकाली गई थी जो बहुत क़ामयाब रही. इस का परिणाम ये रहा की 36 बिरादरी के लोगो का भरपूर समर्थन और स्नेह मिला. इस यात्रा को पार्टी के सेह प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता जी जो राज्य सभा सांसद भी है ने नेतृत्व किया. और किसान मिलन यात्रा उन्ही के खुद के नेतृत्व मे सम्पन हुई थी. इन दोनों अभियान से पार्टी का ग्राफ हरियाणा मे बढ़ा है.और नतीजा ये की हर रोज गावों और शहरो से लोग पार्टी की सादस्य्ता ले रहे है.