आरोपियों द्वारा जिला करनाल में लूट व स्नैचिंग की 15 वारदातों को अंजाम देने बारे किया खुलासा,   

बाईक पर सवार होकर पिस्तौल व चाकू के बल पर लोगों से लूटपाट व छीनाछपटी करने वाले दो आरोपी करनाल पुलिस ने किये गिरफ्तार,

आरोपियों द्वारा जिला करनाल में लूट व स्नैचिंग की 15 वारदातों को अंजाम देने बारे किया खुलासा,

आरोपियों के कब्जे से लूट की एक बुलेट मोटरसाईकिल, एक देसी कट्टा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस व लोहे की गण्डासी भी की गई बरामद,

 

●●●

 

जिला पुलिस करनाल की सीआईए वन टीम द्वारा बाईक पर सवार होकर पिस्तौल, चाकू व गण्डासी के बल पर लोगों से उनकी मोटरसाईकिल, नगदी, मोबाइल फोन व अन्य किमती सामान छीनने की वारदातों को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। सीआईए वन इंचार्ज निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह के नेतृत्व व उप निरीक्षक जयपाल की अध्यक्षता में कार्य करते हुये टीम द्वारा आज दिनांक 11.10.2021 को *दो आरोपियों 1. पारस पुत्र राजेश व 2. सुमित पुत्र कालूराम वासियान गांव मछरौली जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश* को विश्वसनीय सूचना के आधार पर रकबा मंगलौरा मेरठ रोड करनाल से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा जिला करनाल के थाना सदर के एरिया से गन प्वाइंट पर स्नैचिंग करने की चार वारदात, थाना सेक्टर-32/33 के एरिया से भी चार वारदात, थाना मधुबन के एरिया से तीन वारदात, थाना कुंजपुरा के एरिया से दो वारदात व थाना बुटाना और घरौंडा के एरिया से एक-2 वारदात, कुल पन्द्रह वारदातों को अंजाम देने बारे खुलासा किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी छीनी गई मोटरसाईकिलों पर ही लूट व स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे और फरार हो जाते थे। इन वारदातों को आरोपी अपने शौक पूरे करने के लिये अंजाम देते थे और इन वारदातों में छीने गये रूप्यों व सामान को अपने ऐशो आराम में उडा देते थे। सभी वारदातों को दोनों आरोपियों ने ही मिलकर अंजाम दिया था।

 

आरोपियों से पूछताछ व अन्य विश्वसनीय साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों द्वारा निम्न वारदातों को अंजाम देना पाया गया है-

 

(निम्नलिखित मुकदमे घटना की तिथि के क्रमानुसार दर्शाये गये हैं।)

 

1. मुकदमा नम्बर 581 दिनांक 26.06.2021 धारा 379ए आईपीसी थाना सदर जिला करनाल।* यह मामला शिकायतकर्ता विकाश कुमार पुत्र श्री बरण सिंह वासी शामली उत्तर प्रदेश के ब्यान पर बाबत दिनांक 25.06.2021 की रात को मंगलौरा के पास आरोपी की गाडी खराब हो जाने के बाद गाडी को चैक करते समय के दौरान अज्ञात आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट करके उसकी गाडी की जबरदस्ती तलाशी लेकर उससे उसका पर्स छीनकर मौका से फरार हो जाने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।

 

2. मुकदमा नम्बर 332 दिनांक 29.06.2021 धारा 379बी आईपीसी थाना सैक्टर-32/33 जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता अंकुश भल्ला पुत्र मुकेश भल्ला वासी सेक्टर-07 जिला करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 29.06.2021 को शाम के समय सेक्टर-09 हाईवे पर स्थित कर्णेश्वर मंदिर के पास तीन अज्ञात आरोपियों द्वारा उसके साथ मारपीट करके उससे उसकी एक्टिवा छीनने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया।

 

3. मुकदमा नम्बर 256 दिनांक 12.07.2021 धारा 394,397,34 आईपीसी व आर्म्स एक्ट थाना कुंजपुरा जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता सुमित कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह वासी गांव महमदपुर जिला करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 11.07.2021 की रात को डबरकीकलां स्टेडियम के सामने बाईक सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल के आगे मोटरसाईकिल लगाकर नगदी से भरा बैग लूटने का प्रयास करने और उनके ऊपर पिस्तौल से फायर करने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया।

 

4. मुकदमा नम्बर 460 दिनांक 09.08.2021 धारा 379ए आईपीसी थाना सेक्टर-32/33 जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता सिमरन पुत्री दीपक कुमार वासी निर्मल विहार करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 09.08.2021 को दोपहर के समय सेक्टर-33 की झुग्गी के पास से बाईक सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा उससे उसका पर्स जिसमें करीब 2500 रूप्ये व जरूरी कागजात को छीनकर फरार होने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया।

 

5. मुकदमा नम्बर 480 दिनांक 20.08.2021 धारा 379बी आईपीसी थाना सेक्टर-32/33 जिला करनाल। यह मामला शिकायतकर्ता विपिन कुमार पुत्र बीजो साहनी वासी अशोक नगर करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 20.08.2021 को रात के करीब 11.30 बजे साईं मंदिर के सामने शिकायतकर्ता के चाय के खोखे पर से एक बाईक सवार अज्ञात आरोपी द्वारा चाकू की नोंक पर उससे उसके 2500 रूप्ये छीनकर फरार हो जाने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया।

 

6. मुकदमा नम्बर 316 दिनांक 27.08.2021 धारा 379ए आईपीसी थाना बुटाना जिला करनाल।* यह मामला शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार पुत्र कृष्ण लाल वासी निलोखेडी के ब्यान पर बाबत दिनांक 27.08.2021 को दोपहर के समय बाईक सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता की दुकान से सामान खरीदने के बहाने उसका रूप्यों का बैग, जिसमें करीब 2000 हजार रूप्ये थे को छीनकर मौका से फरार होने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया।

 

7. मुकदमा नम्बर 514 दिनांक 02.09.2021 धारा 379ए आईपीसी थाना सेक्टर-32/33 जिला करनाल।* यह मामला शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार पुत्र हंसराज वासी मोती नगर जिला करनाल के ब्यान पर बाबत दो अज्ञात आरोपियों द्वारा दिनांक 01.09.2021 को समय करीब 11.50 पीएम पर सैक्टर-32 पार्ट-2 से बुढाखेडा जाने वाले कच्चे रास्ते पर से उसके साथ मारपीट करके उसका ऑटो रिक्शा छीनकर ले जाने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।

 

8. *मुकदमा नम्बर 352 दिनांक 14.09.2021 धारा 379ए आईपीसी थाना कुंजपुरा जिला करनाल।* यह मामला शिकायतकर्ता जयकिशन पुत्र चन्द्रभान वासी आदर्श कालोनी कुंजपुरा के ब्यान पर बाबत दिनांक 13.09.2021 को रात के समय सैनिक स्कूल कुंजपुरा के पास दो अज्ञात आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता की एक्टिवा रूकवाकर उसके साथ मारपीट करके उससे उसका बैग जिसमें करीब छह हजार रूप्ये व जरूरी कागजात को छीनकर मौका से फरार हो जाने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया।

 

9. *मुकदमा नम्बर 394 दिनांक 15.09.2021 धारा 324,506,34 आईपीसी थाना मधुबन जिला करनाल।* यह मामला शिकायतकर्ता अनुज कुमार पुत्र कृष्ण कुमार वासी गांव डीग जिला कैथल के ब्यान पर बाबत दिनांक 14.09.2021 को शाम के समय मेरठ रोड पर बाईक सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा तेजधार हथियार से वार करके व जान से मारने की धमकी देकर फरार होने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया।

 

10. *मुकदमा नम्बर 572 दिनांक 18.09.2021 धारा 379ए आईपीसी थाना घरौंडा जिला करनाल।* यह मामला शिकायतकर्ता अमन पुत्र बालीराम वासी घरौंडा जिला करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 18.09.2021 की रात को बाईक सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा गांव रायपुर जटान और घरौंडा के बीच में से शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल स्पलैण्डर प्लस छीनकर फरार हो जाने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया।

 

11. *मुकदमा नम्बर 912 दिनांक 24.09.2021 धारा 379बी आईपीसी व आर्म्स एक्ट थाना सदर जिला करनाल।* यह मामला शिकायतकर्ता विशाल पुत्र रणजीत सिंह वासी गांव मोदीपुर जिला करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 24.09.2021 को बाईक सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा गांव सुहाना से रसुलपुर कलां के बीच में रास्ते में उसकी बुलेट मोटरसाईकिल रूकवाकर, उसके साथ मारपीट करके पिस्तौल के बल पर उसकी बुलेट मोटरसाईकिल छीन कर फरार हो जाने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था। जांच में पाया कि इस वारदात को उपरोक्त दोनों आरोपियों द्वारा मिलकर अंजाम दिया गया था। *इस मामले में बुलेट मोटरसाईकिल, एक देसी कट्टा 12 बोर, दो जिंदा कारतूस व लोहे की गण्डासी की बरामद की गई है।*

 

12. *मुकदमा नम्बर 918 दिनांक 25.09.2021 धारा 379ए आईपीसी थाना सदर जिला करनाल।* यह मामला शिकायतकर्ता अजय कुमार पुत्र बालकिशन वासी गांव स्टौंडी जिला करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 25.09.2021 को रात के समय नजदीक आर्वधन नहर मुनक रोड रकबा स्टौंडी पर बाईक सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा उसकी मोटरसाईकिल के आगे अपनी मोटरसाईकिल लगाकर उससे उसका बैग, जिसमें 10 हजार रूप्ये, जरूरी कागजात व एक मोबाईल फोन को छीनकर फरार हो जाने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।

 

13. *मुकदमा नम्बर 406 दिनांक 26.09.2021 धारा 341, 379ए आईपीसी थाना मधुबन जिला करनाल।* यह मामला शिकायतकर्ता सुरेश कुमार पुत्र राजबीर सिंह वासी गांव गगसीना के ब्यान पर बाबत दिनांक 25.09.2021 को शाम के समय गांव घोघडीपुर अड्डे के पास बाईक सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा अपनी मोटरसाईकिल सुरेश की मोटरसाईकिल के आगे लगाकर मोटरसाईकिल रूकवाकर उससे उसके 3500 रूप्ये व उसका एक बैग जिसमें एक लैपटॉप व जरूरी कागजात को छीनकर फरार हो जाने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया।

 

14. *मुकदमा नम्बर 414 दिनांक 02.10.2021 धारा 379बी आईपीसी थाना मधुबन जिला करनाल।* यह मामला शिकायतकर्ता दीपक पुत्र आन्नद वासी गांव बिर्चपुर जिला करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 01.10.2021 को समय करीब रात्री 9.15 बजे मुनक रोड पर घोघडीपुर गांव के पास से बाईक सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा पिस्तौल व चाकू के बल पर उससे उसके 10 हजार रूप्ये व जरूरी कागजात छीनकर फरार हो जाने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।

 

15. *मुकदमा नम्बर 945 दिनांक 06.10.2021 धारा 379ए आईपीसी थाना सदर जिला करनाल।* यह मामला शिकायतकर्ता विकास कुमार पुत्र सतपाल सिंह वासी कतलाहिडी जिला करनाल के ब्यान पर बाबत दिनांक 05.10.2021 की रात रकबा जुण्डला में कतलाहिडी जाने वाली सडक पर बाईक सवार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल को लात मारकर गिराने व उससे उसका बैग, जिसमें जरूरी कागजात, दुकान की चाबी व एक मोबाइल फोन को छीनकर ले जाने बारे दर्ज रजिस्टर किया गया था।

 

आरोपियों को कल पेश अदालत करके मुकदमों के अनुसार रिमाण्ड पर लिया जायेगा। दौराने रिमाण्ड आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जायेगी व वारदातों में छीने गये सामान को बरामद किया जायेगा। आरोपियों की अन्य मामलों में भी संलिप्तता का पता लगाया जायेगा।