आर.बी.एल फिनसर्व कंपनी मे गन पॉइंट पर लूट का प्रयास करने वाले तीन आरोपित काबू
अवैध तीन देशी पिस्तोल बरामद ।
पानीपत, 30 सितम्बर (NIRMALSandhu) : सीआईए-थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया बुधवार को गस्त के दौरान सीआईए-थ्री पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली कि संदिग्ध किस्म के तीन युवक छोटू राम चौंक की तरफ के गंदा नाल पुलिया से होते हुए सनोल रोड़ बलजीत नगर नाके की तरफ आने वाले है। युवक किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक मे है। पुलिस टीम ने तुरंत गंदा नाला बलजीत नगर पुलिया पर दंबिश देते हुए तीनों युवको को काबू कर प्रारंभिक पुछताछ की तो युवकों ने अपनी पहचान मुबारिक उर्फ बारिक पुत्र लियाकत, हर्ष उर्फ रोहित पुत्र सतपाल व कुलदीप उर्फ दीपा पुत्र भगतसिंह निवासी डाडौला पानीपत के रुप मे बताई। तलाशी लेने पर आरोपितों के कब्जे से अवैध तीन देशी पिस्तोल बरामद हुई ।
इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया गहनता से पुछताछ करने पर आरोपितों ने जून मे सनोली रोड़ पर स्थित आर.बी.एल फिनसर्व कंपनी मे घुसकर मैनेजर को गन पॉइंट पर लेकर कंपनी मे लूट करने की कोशिश की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस पुछताछ मे खुलासा हुआ तीनों आरोपित पहले से अपने पास अवैध हथियार रखते थे, तीनों ने मिलकर करीब साढ़े तीन महिने पहले पैसे लूटने की योजना बनाई। रेकी करने के बाद सनोली रोड़ पर स्थित आर.बी.एल फिनसर्व कंपनी को लूट के लिए चिन्हित किया। आरोपितों ने देखा कंपनी देर शाम तक खुली रहती है और कैश का लेन देन होता है। तीनों ने योजनाबद्ध तरिके से 26 जून की सायं आर.बी.एल कंपनी मे घुसकर मैनेजर को गन पॉइंट पर ले सभी दराज को खोलकर चैक किया जिनमे कुछ नही मिला । कंपनी का एक कर्मचारी बाथरूम मे घुसा हुआ था । आरोपितो को डर हो गया कि वह अंदर से कही पुलिस के पास फोन ना कर दे, पुलिस पकड़ से डरते हुए तीनों आरोपित बाइक पर सवार हो मौके से फरार हो गये।
पुलिस पुछताछ मे खुलासा हुआ आरोपित जिले मे अन्य दो/तीन स्थानों को चिन्हित कर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक मे थे।
गहनता से पुछताछ करने व वारदात मे प्रयोग की गई बाइक बरामद करने के लिए गिरफ्तार तीनों आरोपितों को माननीय न्यायालय मे पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
कंपनी मे लूट की कोशिश की उक्त वारदात बारे थाना किला मे आर.बी.एल फिनसर्व कंपनी के ब्रांच मैनेजर रणबीर निवासी ऐबला जागीर करनाल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। रणबीर ने थाना किला पुलिस को दी शिकायत मे बताया था कि कंपनी महिलाओं के ग्रुप को लोन देती है । 26 जून की सायं करीब साढ़े 6 बजे तीन अज्ञात युवक अवैध देशी पिस्तोल सहित ऑफिस मे घुस आये और पिस्तोल तानकर बोले कि केश दो। आरोपितो ने टेबल की सभी दराजों को खोलकर चैक किया, लेकिन दराजो मे केश ना होने के कारण आरोपित लूट की वारदात मे असफल होते हुए फरार हो गये। रणबीर की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ हथियार के बल पर लूट का प्रयास करने की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपितो की तलाश शुरु कर दी थी ।