शातिर बाइक चोर गिरफ्तार।
पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं।इन इन निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए एंटी वहीकल थेप्ट सेल की टीम ने बाइक चोर को उत्तर प्रदेश जाते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की बाइक भी बरामद हुई है।आरोपी को कोर्ट में पेश कर मामले की जांच शुरू कर दी। इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि हथिनीकुंड बैराज से होता हुआ एक युवक चोरी के बाइक लेकर उत्तर प्रदेश बेचने के लिए जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक अनिल,मुख्य सिपाही रणधीर, रविंदर, कमल की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया। जिस को रोककर उससे पूछताछ की तो उस से चोरी की बाइक बरामद हुई। जिसकी पहचान छछरौली निवासी साहिल के नाम से हुई। युवक से जो बाइक बरामद हुई है। वह बाइक उसने 24 सितंबर को छछरौली से ही चोरी की थी। आरोपी को कोर्ट में पेश कर मामले की जांच शुरू कर दी।