इंद्री के गांव बुटान खेड़ी में पति पत्नी के बीच में विवाद ने बहुत बड़ा रूप ले लिया
!विवाद के चलते महिला के मायके वालों ने ससुरालियों पर गोलाबारी कर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी !हमले में महिला के पति व देवर सहित आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए !घायलों को उपचार के लिए इंद्री के सरकारी अस्पताल में लाया गया! जहां पर दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें करनाल रेफर कर दिया गया पुलिस ने 10 नामज्द समेत 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है !महिला के ससुर किरनजीत ने बताया कि उसके बेटे अमरिंदर सिंह कहां अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया!इस पर बेटे की पत्नी ने मायके में फोन कर दिया जिस पर उसके मायके वाले कुछ लोगों को लेकर आए और आते ही उनके ऊपर धावा बोल दिया !इस हमले में किरंजीत उसका बेटा अमरिंदर सिंह भाई नवजोत सिंह और जसमीत सिंह घायल हो गए कि किरनजीत ने आरोप लगाया कि ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने हमारी ही बंदूक से गोली चलाई और घर से उनके बंदूक वहां चला कि नकदी और अन्य सामान भी ले गए! इंद्री थाना के एसएचओ सचिन कुमार ने बताया कि उन्हें भूटान खेड़ी के परिवारिक विवाद में झगड़े होने की सूचना मिली थी! पति पत्नी के झगड़े में पत्नी के मायके वालों ने इस हमले में कई लोग घायल हो गए आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी!
हरियाणा में कांग्रेस का जन जागरण कल से
फसल मुआवजा, डीएपी खाद और महंगाई पर
नवंबर में खट्टर सरकार को घेरने की तैयारी
हरियाणा में कांग्रेस का जन जागरण कल से
फसल मुआवजा, डीएपी खाद और महंगाई पर
नवंबर में खट्टर सरकार को घेरने की तैयारी
फसल मुआवजा, डीएपी खाद की कमी, बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस का जन जागरण अभियान रविवार से शुरू होगा। हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा यह अभियान शुरू करेंगी। वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता के तौर पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा 18 नवंबर को ‘विपक्ष आपके समक्ष’ के दूसरे पड़ाव में जींद में सरकार पर हल्ला बोलेंगे। ऐसे में नवंबर में कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ सड़कों पर होगी।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने जन जागरण अभियान को सफल बनाने के लिए 22 जिलों में 22 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। अभियान की शुरूआत रविवार को पलवल से पद यात्रा के साथ होगी। इसमें वे खुद शामिल होंगी। सभी 22 पर्यवेक्षकों को अपने-अपने जिलों में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगाने के निर्देश जारी हो चुके हैं।
जिलों में नियुक्त किए पर्यवेक्षक
अंबाला में पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, भिवानी में लाल बहादुर खोवाल, दादरी में अमर सिंह, फरीदाबाद में पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान, फतेहाबाद में पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी,गुरुग्राम में हरपाल बूरा, हिसार में कंवरजीत सिंह प्रिंस, झज्जर में पूर्व सांसद सुशील इंदौरा, जींद में राम निवास राडा, कैथल में मधुसूदन बवेजा, करनाल में पूर्व मंत्री सुभाष बतरा और पूर्व विधायक सूबे सिंह पूनियां, कुरुक्षेत्र में पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान, महेंद्रगढ़ में पूर्व संसदीय सचिव राम किशन फौजी, नूंह में ललित भड़ाना, पलवल में जगदेव मलिक, पंचकूला में अनिल सैनी, पानीपत में पूर्व संसदीय सचिव रामकिशन फौजी और बलविंद्र पूनियां, रेवाड़ी में पूर्व युवा प्रदेश अध्यक्ष संजय छोक्कर, रोहतक में धर्मपाल गुप्ता, सिरसा में बजरंग दास गुप्ता, सोनीपत में पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुडा, यमुनानगर में सुरेश यूनिसपुर को जिला पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।
18 नवंबर को जींद में पूर्व सीएम का विपक्ष आपके समक्ष
दूसरी ओर फसल मुआवजे और डीएपी खाद जैसे मुद्दे को भुनाने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा 18 नवंबर से जींद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं। इसकी तैयारियों को लेकर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुडा कुछ दिन पूर्व जींद में कार्यकर्ताओं की बैठक भी ले चुके हैं।cpbhaskr