इन्द्री की अनाज मण्डी में किसानों की समस्याएं जानने के लिए पहुंच रहे है।

हुड्डा 3 की दोपहर को मण्डी में सुनेंगे किसानों की समस्याएं:

इन्द्री: कांग्रेस के इन्द्री हल्का के पूर्व प्रधान कर्मसिंह खानपुर ने कहा कि हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा इन्द्री की अनाज मण्डी में किसानों की समस्याएं जानने के लिए पहुंच रहे है। किसानों की समस्याएं जानने के लिए हुड्डा कल दोपहर को मण्डी में पहुंचेंगे। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक के बाद एक किसान विरोधी फैसले ले रही है, जिस कारण किसानों में भारी रोष है। धान की सरकारी खरीद लम्बे समय से 1 अक्तूबर से शुरू होती आ रही है, लेकिन सरकार इस बार धान की सरकारी खरीद 11 अक्तूबर को शुरू करने का ऐलान कर किसानों को बर्बाद करने की राह पकड़ ली है। तीन कृषि कानून के विरोध में किसान पिछले दस महीने से अधिक समय से आंदोलन कर रहे पर सरकार किसानों की मांग पूरी करने की बजाय उन्हें अपमानित करने का काम कर रही है।