इससे मरीजों को तो डॉक्टर से दिखाने के लिए मेडिकल फाइल ले जाने से छुटकारा मिलेगा ही, साथ ही डॉक्टर भी मरीज का यूनिक हेल्थ आईडी देखकर उसकी बीमारियों का पूरा डेटा निकाल लेंगे और तब उसके आधार पर ही आगे का इलाज शुरू हो सकेगा।

यमुनानगर, 27 सितम्बर( )-हरियाणा के शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल हैल्थ मिशन का शुभारंभ किया है। इसके तहत देशवासियों को अब एक डिजिटल हैल्थ आईडी मिलेगी, हर नागरिक का हैल्थ रिकॉर्ड डिजिटली सुरक्षित रहेगा, आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सरकार हर व्यक्ति का यूनिक हेल्थ कार्ड बनाएगी। यह कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होगा और देखने में आधार कार्ड की तरह ही होगा। आधार कार्ड में जिस तरह का नंबर होता है। ठीक उसी तरह इस हेल्थ कार्ड पर एक नंबर होगा, जिसके आधार पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यक्ति की पहचान साबित होगी।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि डिजिटल इंडिया अभियान से देश के सामान्य नागरिक की ताकत बढ़ी है, हमारे देश के पास 130 करोड़ आधार नंबर, 118 करोड़ मोबाइल यूजर, 80 करोड़ इंटरनेट यूजर और 43 करोड़ जनधन बैंक खाते हैं, ऐसा दुनिया में कहीं नहीं है, आज राशन से लेकर प्रशासन तक सब डिजिटल हो गया है, उन्होने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप से कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिली, इसके साथ ही देश में सभी को मुफ्त वैक्सीन दी जा रही है। अब तक 90 करोड़ वैक्सीन लग चुकी हैं और इसमें कोविन एप का बहुत बड़ा रोल है।

यूनिक हैल्थ कार्ड बनने के बाद मरीज और डॉक्टर, दोनों के लिए फायदेमंद होगा, इससे मरीजों को तो डॉक्टर से दिखाने के लिए मेडिकल फाइल ले जाने से छुटकारा मिलेगा ही, साथ ही डॉक्टर भी मरीज का यूनिक हेल्थ आईडी देखकर उसकी बीमारियों का पूरा डेटा निकाल लेंगे और तब उसके आधार पर ही आगे का इलाज शुरू हो सकेगा। इस यूनिक हेल्थ कार्ड के जरिये पता चल सकेगा कि आयुष्मान भारत के तहत मरीज को इलाज की सुविधाओं का लाभ मिलता है या नहीं। इस हेल्थ कार्ड से ये भी पता चल सकेगा कि मरीज को स्वास्थ्य से संबंधित किन-किन सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। एक हैल्थ अथॉरिटी बनाई जाएगी, जो व्यक्ति के स्वास्थ्य से संबंधित हर तरह का डेटा जुटाएगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ मिशन को पूरे देश में लागू करने के लिए वह पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं तब से ही लोगों के जन कल्याण के लिए लगातार नई-नई योजनाएं लागू करके उनके जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला रहे हैं । इस दौरान भाजपा नेता निशचल चौधरी, भाजपा नेता कुलदीप राणा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे