यमुनानगर, 10 अक्तूबर( )आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जिला में अनेको गतिविधिया चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में 10 अक्तूबर को गांव-सढौरा, सरावा, दामला, जुब्बल व रपोली में अलग-अलग गतिविधयां चलाई गई है।
यह जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम गुनीत अरोड़ा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा 10 अक्तूबर को उक्त गांवों में रिसोर्स पर्सन पैनल एडवोकेटस द्वारा विभिन्न विषयों के कार्यक्रम एवं गतिविधियां चलाई गई है। उन्होंने बताया कि गतिविधियों एवं कार्यक्रमों में कोरोना महामारी से बचाव हेतु लोगों को नालसा व हालसा की योजनाएं, आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम, बच्चो के कानूनी अधिकारों एवं सेवाओ और उनकी सरंक्षण योजनाओ, राष्टï्रीय विधिक सेवाए प्राधिकरण, हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण, राज्य व केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं बारे में कानूनी जागरूकता कैंप आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि उक्त गांवों आयोजित कार्यक्रमों में 96 लोगों ने भाग लिया और योजनाओं के 83 से अधिक पम्पलैट लोगों एवं विद्यार्थियों को बांटे गए और नि:शुल्क कानूनी सहायता के आवेदकों के लिए एक पैनल एडवोकेट व एक पी.एल.वी. की नियुक्ति की गई।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव गुनीत अरोड़ा ने आगे बताया कि मैंटल हैल्थ दिवस के उपलक्ष में प्राधिकरण द्वारा जिला जेल, ओल्ड ऐज होम, गांव टोपरा कलां व गांव मिश्री का माजरा में मैडिकल हैल्थ कैम्प आयोजित किए गए जिसमें 37 लोगों का चैकअप किया गया।