यह जो सड़क दिखाई दे रही है। यह इस्माइलाबाद से जखवाला गांव की तरफ आती है। इसको काठगढ़ छपरा रोड बोलते हैं। लेकिन आज के समय में इसके जो हालात है बहुत ही खराब है जो भी इस सड़क पर आता जाता है। उसकी जान पर हमेशा ही खतरा बना रहता है क्योंकि सड़क की हालत बहुत ही खस्ता है जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं और दूसरी बात जो हमारे द्वारा चुने हुए विधायक सांसद महोदय या जो भी सरकार का कर्मचारी है। इस सड़क से गुजरता है तो उसको यह गड्ढे दिखाई नहीं देते अगर दिखाई देते तो उसको कभी का ठीक करवा देते लेकिन इसकी तरफ किसी का कोई भी ध्यान नहीं है। क्योंकि यह सिंगल रोड है लोकल रोड है लोकल आदमी ही गुजरता है तो मेरी हाथ जोड़कर विनती है #CMOHARYANA से की जल्द से जल्द इस को नया बनवाया जाए ताकि जो इस सड़क से गुजरते हैं उनकी जिंदगी सुरक्षित रहे क्योंकि घर पर उनका परिवार उनकी राह देखता है उनका इंतजार करता है। अगर सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है तो हम किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेंगे कोई मेरा साथ दे या ना दे मैं अकेला ही इस लड़ाई को लडूंगा।उसकी जान पर हमेशा ही खतरा बना रहता है क्योंकि सड़क की हालत बहुत ही खस्ता है जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं और दूसरी बात जो हमारे द्वारा चुने हुए विधायक सांसद महोदय या जो भी सरकार का कर्मचारी है। इस सड़क से गुजरता है तो उसको यह गड्ढे दिखाई नहीं देते अगर दिखाई देते तो उसको कभी का ठीक करवा देते लेकिन इसकी तरफ किसी का कोई भी ध्यान नहीं है। क्योंकि यह सिंगल रोड है लोकल रोड है लोकल आदमी ही गुजरता है तो मेरी हाथ जोड़कर विनती है #CMOHARYANA से की जल्द से जल्द इस को नया बनवाया जाए ताकि जो इस सड़क से गुजरते हैं उनकी जिंदगी सुरक्षित रहे क्योंकि घर पर उनका परिवार उनकी राह देखता है उनका इंतजार करता है। अगर सोशल मीडिया के माध्यम से इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है तो हम किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन से पीछे नहीं हटेंगे कोई मेरा साथ दे या ना दे मैं अकेला ही इस लड़ाई को लडूंगा।
मुकेश सैनी तंगोली
प्रचार सचिव ज़िला कुरुक्षेत्र
भारतीय मजदूर संघ हरियाणा।