उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारतवर्ष में इतनी मौतें बिमारियों से नहीं होती जितनी कि सडक़ दुर्घटनाओं के कारण होती है।

BY  : NIRMAL SANDHU  kurukshetra
सडक़ पर लापरवाही हो सकती है खतरनाक, यातायात नियमों की करें पालना
कुरुक्षेत्र 20 सितंबर उप पुलिस अधीक्षक यातायात नरेन्द्र सिंह ने कहा कि भारतवर्ष में इतनी मौतें बिमारियों से नहीं होती जितनी कि सडक़ दुर्घटनाओं के कारण होती है। आंकड़ों के आधार पर सड़क दुर्घटनाओं के कारण भारत वर्ष में हर साल करीब 4.5 लाख सडक हादसों में करीब 1.50 लाख लोगों की मौत हो जाती है। सड़क दुर्घटनाओं के मामले में भारत अग्रिम देशों में शामिल हैं। हादसों का मुख्य कारण है यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता न होना।
उन्होंने कहा कि देश में प्रतिदिन सडक़ दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है और लोगों को इस सार्वजनिक मुद्दे से अवगत होने की जरूरत है। अकेले पुलिस ही सडक़ दुर्घटनाओं को कम नहीं कर सकती जब तक देश का हर नागरिक जागरूक ना हो। हमें सडक़ दुर्घटना के मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए क्योंकि ज्यादातर मौतें लापरवाही के ही कारण होती हैं। वैसे तो सडक़ दुर्घटनाओं के बहुत से कारण हैं। लेकिन ड्राइवर या किसी अन्य व्यक्ति की लापरवाही सडक़ दुर्घटना का मुख्य कारण मन जाता है । जिला में सडक हादसों पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस द्वारा आमजन व स्कूली बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों की उल्लंघना करने वाले वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किये जाते हैं। जिला पुलिस द्वारा माह अगस्त 2021 में यातायात नियमों की अवेहलना करने वाले वाहन चालकों के 6265 चालान किये गये। जिनमें बिना हेलमेट 1671 चालान, अवैध पार्किंग 1121 चालान, गलत दिशा में ड्राईविंग 709 चालान, बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट 705 चालान, तेज गति में ड्राईविंग 676 चालान, बिना सीट बेल्ट के 293 चालान, खतरनाक ड्राइविंग के 21 के चालान शामिल है।
उन्होंने कहा कि जिला यातायात पुलिस आमजन की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है। जिला में विभिन्न मार्गों का निर्माण व रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है। जिस कारण यातायात जाम होने का अंदेशा रहता है परन्तु यातायात पुलिसकर्मी आमजन को इस परेशानी से बचाने हेतू सदैव तत्पर रहते हैं। यातायात पुलिसकर्मी व होमगार्ड के जवान लगातार डयूटी कर रहे हैं तथा आमजन को जाम की स्थिति से बचाने में सहायता कर रहे है। आमजन से अपील की जाती है कि जहां कहीं भी सडकों के निर्माण व रिपेयरिंग का कार्य चल रहा हो वहां पर अपने वाहनों को धीमी गति से चलाएं ताकि यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो।