एक बार घर से निकलने से पहले इस खबर को जरूर पढ़ें

KMP-KGP से भारी वाहनों के उतरने पर रोक

सोनीपत से किसानों की वापसी को देखते हुए एडवाइजरी जारी

NH-44 पर भीड़ की संभावना देखते हुए फैसला

 

दिल्ली बॉडरों से किसानों के जत्थे घरों को निकलने के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासनअलर्ट हो गया है। हरियाणा की सोनीपत पुलिस ने वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है कि शनिवार सुबह 9 बजे सायं 4 बजे तक KJP और KMP से भारी वाहनों के दिल्ली-जम्मू नेशनल हाइवे पर उतरने पर प्रतिबंद रहेगा।

सोनीपत के एसपी राहुल शर्मा ने शुक्रवार सायं बताया कि 11 दिसंबर को पंजाब-हरियाणा के किसान सिंघु-कुंडली बॉर्डर से धरना समाप्त कर घरों के लिए चलेंगे। इससे नेशनल हाईवे-44 पर वाहनों का ज्यादा दबाव रहेगा। इसको देखते हुए कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (KGP) एक्सप्रेस-वे से आने वाले भारी वाहनों का NH-44 पर आने पर रोक रहेगी। सुबह 9.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक वाहनों के एक्सप्रेस-वे से नीचे आने पर पूरी तरह से प्रतिबंद रहेगा।

नेशनल हाइवे- 44 पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ से आने वाले भारी वाहन दिल्ली और गुरुग्राम जाने के लिए सोनीपत की अपेक्षा पानीपत से राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए के जरिए गोहाना, रोहतक, सांपला से होते हुए आसौदा से KMP पर प्रवेश कर सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ से आने वाले हल्के वाहन दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का प्रयोग करते हुए सोनीपत स्थित राई से KGP का प्रयोग करते हुए जा सकते हैं।

वाहन चालक इसके अलावा बागपत, खेकड़ा, लोनी बॉर्डर से होते हुये दिल्ली जा सकते हैं। KGP और KMP से भारी वाहन नेशनल हाईवे-44 पर नीचे उतरने के लिए सुबह 09.00 से पहले और सांय 04.00 बजे के बाद ही नेशनल हाइवे-44 पर आ सकते हैं।

सोनीपत से दिल्ली जाने वाले वाहन चालक लामपुर, सफियाबाद और दहेसरा से होते हुये दिल्ली जा सकते है। एसपी ने ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है। किसानों के वापस लौटने के कार्यक्रम को देखते हुए वाहन जाम में न फंसे और कानून व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति न बने, इसके लिए पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बरतने के आदेश दिए गए हैं।