एडवोकेट दीपक मगवाना अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मँच क़े अम्बाला सिटी प्रधान और एडवोकेट दीपक चौधरी जिला उपप्रधान नियुक्त हुए… वरिँदेर कपूर। अखिल भारतीय सन्युक्त अधिवक्ता मँच भारत क़े जिला प्रधान वरिँदेर कपूर की अध्यक्षता मे आज एक विशेष मीटिंग अम्बाला जिला कोर्ट कौम्प्लेस मे हुई. जिस मे अधिवक्ताओं के कल्याण और अधिवक्ताओं कि समाजिक समस्याओ और कार्सथल पर अपने क्लाइंट को न्याय प्रदान करने के दौरान पक्ष मे दी दलीलों के तेहत विरोधी पक्ष कि और से दी जा रही धमकियों और पोहँचाये जा रहे नुकसान कि बढ़ रही वारदातों को लेकर घटनाओं पर चिंता व्यक्त कि गई. जिला प्रधान वरिँदेर कपूर ने बोलते कहा कि अखिल भारतीय सन्युक्त अधिवक्ता मँच भारत क़ा गठन इन्ही समस्याओ से वकीलों की सुरक्षा को गठित किया गया हे. और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करवाने और वकीलों क़े लिऐ हर जिले मे ढेरने को नौ प्रॉफिट नो लॉस पर अधिवक्ता निवास बनाने की राज्य सरकार से माँग मनवाने को संघर्ष जारी किया हुआ हे.आज मँच क़े विस्तार को अंबाला सिटी मे मीटिंग हुई. जिस मे दीपक मग्वाना को अम्बाला सिटी क़ा प्रधान और दीपक चौधरी को जिले क़ा उप प्रधान नियुक्त किया गया हे. आज की मीटिंग मे नवनियुक्त पदाधिकारीगण क़ो आशीर्वाद देने एडवोकेट वरिँदेर वर्मा एडवोकेट डॉ हरी राम अन्टाला एडवोकेट नरिंदर बत्रा एडवोकेट अजय पाल सिंघ एडवोकेट नरिंदर कुमार एडवोकेट जय सेह्गल एडवोकेट अदीतीय कपूर एडवोकेट सुशांत शर्मा पधारे