एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिये एक तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई।

करनाल पुलिस द्वारा माननीय अदालत से फैसलाशुदा एन.डी.पी.एस. के मामलों में भारी मात्रा में जब्त नशीले पदार्थों को किया गया नष्ट,

 

आज दिनांक 14 दिसम्बर 2021 को श्रीमती ममता सिंह भा.पु.से. महानिरीक्षक करनाल, रेंज करनाल द्वारा जिला करनाल, कैथल व पानीपत के माननीय अदालत से फैसलाशुदा एन.डी.पी.एस. एक्ट के मामलों में जब्त नशीले पदार्थों को नष्ट करने के लिये एक तीन सदस्यों की कमेटी बनाई गई। इस कमेटी में श्रीमती ममता सिंह स्वंय, पुलिस अधीक्षक करनाल श्री गंगराम पूनिया, पुलिस अधीक्षक पानीपत श्री शशांक कुमार सावन व पुलिस अधीक्षक कैथल श्री लोकेन्द्र सिंह शामिल रहेे। इस कमेटी की देखरेख में माननीय अदालत से फैसला शुदा एन.डी.पी.एस. एक्ट के मुकदमों के नशीले पदार्थ को M/S Haat Supreme Wastech Pvt. Ltd. Bazida Kalan, Karnal में नष्ट करवाया गया। जिला करनाल के 78 मुकदमों में कुल 706 किलो 492 ग्राम 200 मिलीग्राम नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया।

 

जिसमें चुरापोस्त के 18 मामलों में 547 किलो 436 गा्रम चूरापोस्त, गांजे के 30 केसों में 70 किलो 197 ग्राम गांजा, चरस के 03 केसों में 817 ग्राम 800 मिलीग्राम चरस, स्मैक के 19 केसों में 331 ग्राम 240 मिलीग्राम स्मैक, सुल्फा के 03 केसों में 01 किलो 863 ग्राम सुल्फा, कैम्फर के 01 केस में 56 लीटर 700 मिलीग्राम कैम्फर, नशीली दवाईयों के 03 मामलों में 30 किलो 148 ग्राम 160 मिलीग्राम नशीली दवाईयां व प्रतिबंधित नशीले कैम्सूल के 01 केस में कुल 11904 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल नष्ट किये गये। इसके अलावा जिला कैथल के एनडीपीएस एक्ट के कुल 38 मुकदमों में 4.865 किलोग्राम गांजा पत्ती, 36.996 ग्राम स्मैक, 15.067 ग्राम चरस, 59.625 किलोग्राम चूरापोस्त, 3.055 ग्राम हेरोइन व 12510 नशीली दवाईंया और जिला पानीपत के एनडीपीएस एक्ट के कुल 97 मामलों में 556.671 किलोग्राम गांजा पत्ती, 98 ग्राम स्मैक, 12.243 किलोग्राम चरस, 158.100 किलोग्राम चूरापोस्त, 140 नशीले इन्जेक्शन व 35.967 ग्राम हेरोइन भी नष्ट की गई।

 

इस मौके पर श्रीमती ममता सिंह, एसपी करनाल श्री गंगाराम पूनिया, एसपी पानीपत श्री शशांक कुमार सावन, एसपी कैथल श्री लोकेन्द्र सिंह, अतिरिक्त एसपी पानीपत श्री विजय सिंह, डीएसपी करनाल श्री विजय देशवाल, व डीएसपी कैथल श्री कुलवंत सिंह मौजूद रहे।