एलीवेटिड हाईवे का फायदा लोगों तक पंहुचाने के लिए कवायद शुरू शीघ्र-अतिशीघ्र लोगों को एलीवेटिड हाईवे के ऊपर से दो कट खोलने की मंजूरी मिलेगी उपायुक्त सुशील सारवान ने ली बैठक

एलीवेटिड हाईवे का फायदा लोगों तक पंहुचाने के लिए कवायद शुरू
शीघ्र-अतिशीघ्र लोगों को एलीवेटिड हाईवे के ऊपर से दो कट खोलने की मंजूरी मिलेगी
उपायुक्त सुशील सारवान ने ली बैठक

पानीपत, 29 सितम्बर (NirmalSandhu) : शहर में भीड़ से निजात दिलाने और सीधे तौर पर एलीवेटिड हाईवे का फायदा लोगों तक पंहुचाने के लिए उपायुक्त सुशील सारवान ने इसके लिए कवायद शुरू कर दी है, शीघ्र-अतिशीघ्र लोगों को एलीवेटिड हाईवे के ऊपर से दो कट खोलने की मंजूरी मिलेगी।
बुधवार को लघु सचिवालय के प्रथम तल के सभागार में हुई रोड़ सेफ्टी की बैठक में डीसी सुशील सारवान ने मौके पर ही बैठक में उपस्थित एनएचएआई के प्रोजैक्ट डायरेक्टर विरेन्द्र चौहान को शहर के लोगों की इस समस्या को उनके आगे रखा, यही नही उन्होंने एएसपी पूजा वशिष्ठ, एसडीएम धीरज चहल, ईओ एचएसवीपी अनुपमा मलिक, डीएसपी संदीप कुमार और डीटीओ सुशील कुमार को बैठक के बीच में ही इन साईटस का मुआयना करने के लिए भेजा और मुआयना करने के बाद दोबारा बैठक की और उन सभी बातों पर विचार-विमर्श किया गया जिससे एलीवेटिड हाईवे के शुरू और खत्म होने पर कट खोलने की सम्भावनाएं 100 प्रतिशत नजर आ रही हैं।
डीसी सुशील सारवान ने इसी निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है और इसके सिरे चढऩे के पूरे के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका मुख्य उद्ेश्य शहर के लोगों को एलीवेटिड हाईवे का फायदा पंहुचाना है ताकि लोग इसका प्रयोग भी कर सकें और पानीपत के बाहरी क्षेत्रों में पुल के ऊपर से जा सकें।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में मलिक पेट्रोल पम्प के पास ट्रांसपोर्ट नगर और खादी आश्रम के पास कट खोले जाने पर सकारात्मक पहलु बने हैं। इसके साथ-साथ सैक्टर-6 के पास भी कट खोले जाने का प्रावधान किए जाने का अनुरोध किया गया है। इसके बाद ही जिला प्रशासन आगे की कार्यवाही करेगा।
डीसी सुशील सारवान ने उम्मीद जताई कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अम्बाला डिविजन के प्रोजैक्ट डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह भी इस बात को लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण रखे हुए हैं और इसका फायदा लोगों को मिलेगा। बैठक में एडीसी वीना हुड्डा, एसडीएम समालखा अश्वनी मलिक, सीटीएम रविन्द्र मलिक व एनएएचआई के रेजिडेंट इंजिनियर के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।