करनाल के घीड अनाज मंडी का बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा

करनाल की घीड अनाज मंडी में सरकारी धान की खरीद में किये जा रहे फर्जीवाड़े पर प्रशासन का बड़ा एक्शन ।

 

★★★

 

फर्जी खरीद के आरोप में चार अधिकारियों व 28 आढ़तियों के खिलाफ केस दर्ज, खरीद एजंसी को कारण बताओ नोटिस जारी । उच्च स्तरीय जांच में 20 हजार किवंटल धान की फर्जी खरीद हुई उजागर, मंडी में धान आये बगैर ही काट दिए गेटपास ।

 

करनाल जिले की घीड अनाज मंडी में धान की सरकारी खरीद में की जा रही बड़ी धांधली उजागर हुई है । मंडी से मिल रही गड़बड़ी की सूचना के बाद उच्च अधिकारियों ने घीड मंडी की आवाक और गेटपास की जांच की थी । जांच के मुताबिक मंडी में करीब 30 हजार किवंटल धान की आवक हुई लेकिन मिलीभगत के चलते गेटपास 50 हजार किवंटल के काटे गए । 20 हजार किवंटल धान के गेटपास जारी कर दिए गए लेकिन ये धान मंडी में आया ही नही । मार्किट कमेटी के कर्मचारियों व खरीद एजंसी के साथ मिलीभगत करते हुए आढ़तियों और राईस मिलर्स ने इस फर्जीवाड़े को किया है । जांच के दौरान मंडी कि फिजिकल वेरिफिकेशन में खरीद में की जा रही धांधली पकड़ी गई । फर्जीवाड़े के आरोप में मार्किट कमेटी घीड के 4 कर्मचारियों , 28 आढ़तियों व 10 राईस मिलर्स के कार्रवाई किये जाने के निर्देश जारी कर दिए गए है । इसके ईलावा घीड मंडी में नियुक्त खरीद एजंसी के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है ।

 

करनाल जिले की घीड अनाज मंडी में एंट्री गेट पर कैमरे ओर वजन जांचने के लिए कांटे की व्यवस्था नही है । मंडी में आने वाली फसल का वजन अंदाजे से गेटपास में भरा जाता है । आढ़तियों की मनमर्जी से धान की तुलाई खेतो में भी की जा रही है । घीड मंडी में आढ़तियों की करीब 36 दुकाने बनी हुई है जबकि आढ़त के 96 लाइसेंस बने हुए है । जांच में मंडी के 28 आढ़ती बोगस पाए गए है । इस मंडी से अटेच किये गए राईस मिलर्स ने फर्जीवाड़ा करने के लिए अपने आढ़त के लाइसेंस बनवा लिए । फर्जी खरीद में शामिल दस राईस मिलर्स की फिजिकल वेरिफिकेशन ओर जांच की जा रही है ।

करनाल की घीड अनाज मंडी में सरकारी धान की खरीद में किये जा रहे फर्जीवाड़े पर प्रशासन का बड़ा एक्शन ।

★★★

फर्जी खरीद के आरोप में चार अधिकारियों व 28 आढ़तियों के खिलाफ केस दर्ज, खरीद एजंसी को कारण बताओ नोटिस जारी । उच्च स्तरीय जांच में 20 हजार किवंटल धान की फर्जी खरीद हुई उजागर, मंडी में धान आये बगैर ही काट दिए गेटपास ।

करनाल जिले की घीड अनाज मंडी में धान की सरकारी खरीद में की जा रही बड़ी धांधली उजागर हुई है । मंडी से मिल रही गड़बड़ी की सूचना के बाद उच्च अधिकारियों ने घीड मंडी की आवाक और गेटपास की जांच की थी । जांच के मुताबिक मंडी में करीब 30 हजार किवंटल धान की आवक हुई लेकिन मिलीभगत के चलते गेटपास 50 हजार किवंटल के काटे गए । 20 हजार किवंटल धान के गेटपास जारी कर दिए गए लेकिन ये धान मंडी में आया ही नही । मार्किट कमेटी के कर्मचारियों व खरीद एजंसी के साथ मिलीभगत करते हुए आढ़तियों और राईस मिलर्स ने इस फर्जीवाड़े को किया है । जांच के दौरान मंडी कि फिजिकल वेरिफिकेशन में खरीद में की जा रही धांधली पकड़ी गई । फर्जीवाड़े के आरोप में मार्किट कमेटी घीड के 4 कर्मचारियों , 28 आढ़तियों व 10 राईस मिलर्स के कार्रवाई किये जाने के निर्देश जारी कर दिए गए है । इसके ईलावा घीड मंडी में नियुक्त खरीद एजंसी के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है ।

करनाल जिले की घीड अनाज मंडी में एंट्री गेट पर कैमरे ओर वजन जांचने के लिए कांटे की व्यवस्था नही है । मंडी में आने वाली फसल का वजन अंदाजे से गेटपास में भरा जाता है । आढ़तियों की मनमर्जी से धान की तुलाई खेतो में भी की जा रही है । घीड मंडी में आढ़तियों की करीब 36 दुकाने बनी हुई है जबकि आढ़त के 96 लाइसेंस बने हुए है । जांच में मंडी के 28 आढ़ती बोगस पाए गए है । इस मंडी से अटेच किये गए राईस मिलर्स ने फर्जीवाड़ा करने के लिए अपने आढ़त के लाइसेंस बनवा लिए । फर्जी खरीद में शामिल दस राईस मिलर्स की फिजिकल वेरिफिकेशन ओर जांच की जा रही है ।

करनाल की घीड अनाज मंडी में सरकारी धान की खरीद में किये जा रहे फर्जीवाड़े पर प्रशासन का बड़ा एक्शन ।

★★★

फर्जी खरीद के आरोप में चार अधिकारियों व 28 आढ़तियों के खिलाफ केस दर्ज, खरीद एजंसी को कारण बताओ नोटिस जारी । उच्च स्तरीय जांच में 20 हजार किवंटल धान की फर्जी खरीद हुई उजागर, मंडी में धान आये बगैर ही काट दिए गेटपास ।

करनाल जिले की घीड अनाज मंडी में धान की सरकारी खरीद में की जा रही बड़ी धांधली उजागर हुई है । मंडी से मिल रही गड़बड़ी की सूचना के बाद उच्च अधिकारियों ने घीड मंडी की आवाक और गेटपास की जांच की थी । जांच के मुताबिक मंडी में करीब 30 हजार किवंटल धान की आवक हुई लेकिन मिलीभगत के चलते गेटपास 50 हजार किवंटल के काटे गए । 20 हजार किवंटल धान के गेटपास जारी कर दिए गए लेकिन ये धान मंडी में आया ही नही । मार्किट कमेटी के कर्मचारियों व खरीद एजंसी के साथ मिलीभगत करते हुए आढ़तियों और राईस मिलर्स ने इस फर्जीवाड़े को किया है । जांच के दौरान मंडी कि फिजिकल वेरिफिकेशन में खरीद में की जा रही धांधली पकड़ी गई । फर्जीवाड़े के आरोप में मार्किट कमेटी घीड के 4 कर्मचारियों , 28 आढ़तियों व 10 राईस मिलर्स के कार्रवाई किये जाने के निर्देश जारी कर दिए गए है । इसके ईलावा घीड मंडी में नियुक्त खरीद एजंसी के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है ।

करनाल जिले की घीड अनाज मंडी में एंट्री गेट पर कैमरे ओर वजन जांचने के लिए कांटे की व्यवस्था नही है । मंडी में आने वाली फसल का वजन अंदाजे से गेटपास में भरा जाता है । आढ़तियों की मनमर्जी से धान की तुलाई खेतो में भी की जा रही है । घीड मंडी में आढ़तियों की करीब 36 दुकाने बनी हुई है जबकि आढ़त के 96 लाइसेंस बने हुए है । जांच में मंडी के 28 आढ़ती बोगस पाए गए है । इस मंडी से अटेच किये गए राईस मिलर्स ने फर्जीवाड़ा करने के लिए अपने आढ़त के लाइसेंस बनवा लिए । फर्जी खरीद में शामिल दस राईस मिलर्स की फिजिकल वेरिफिकेशन ओर जांच की जा रही है ।