भ्रष्टाचार के आरोपों में दो सचिवों को सस्पेंड के बाद इन्द्री के सचिव भी सस्पेंड
इन्द्री:भ्रष्टाचार खत्म करने के दावे करने वाली खट्टर सरकार में करनाल जिले में करनाल, तरावड़ी और कुंजपुरा अनाज मण्डी में मार्किट कमेटी सचिवों को भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते सस्पेंड होने के बाद इन्द्री अनाज मण्डी में मार्किट कमेटी सचिव राजकुमार को भी सस्पेंड कर दिया गया। इन सचिवों के सस्पेंड होने से अनाज मण्डियों में भ्रष्टाचार होने का बु आने लगी है। मुख्यमन्त्री के विधानसभा क्षेत्र के जिले में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए चल रही कार्रवाई के जाल में 3 सचिवों के फंसने से अनाज मण्डियों में घोटाले होने की आंशका तेज हो रही है। क्षेत्रीय प्रशासक मार्केटिंग बोर्ड करनाल गगनदीप सिंह ने बताया कि इंद्री अनाज मंडी मैं सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों को लेकर अनियमिताएं पाई गई थी जिसको लेकर कार्रवाई की गई है।
धान का सीजन शुरू होने के बाद मण्डी में केवल एक गेट पर ही कर्मचारी द्वारा गेट पास काटे जा रहे थे। जबकि किसान अन्य तीनों गेटों से धान लेकर पहुंच रहे हैं। पहले भी इंद्री अनाज मंडी धान के सीजन को लेकर सुर्खियों में रही है पिछली बार भी बाहरी फसल को लेकर मंडी में आढ़तियों के लाइसेंस निलंबित किए गए थे। लेकिन कुछ दिनों के बाद ही उनके लाइसेंस वैध कर दिए गए थे, भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई बहुत जरूरी है। अनाज मंडी से मिले आंकड़ों के मुताबिक इंद्री अनाज मंडी में अब तक 180731 क्विंटल धान पहुंच चुकी है, जिसमें से 9314 क्विंटल धान खरीदी जा चुकी है जबकि 8759 क्विंटल धान मंडी में पड़ी है। मण्डी में 1509 किस्म की धान की आवक 117132 क्विंटल हो चुकी है, जिसमें से 116972 क्विंटल की खरीद हो चुकी है। जबकि 160 क्विंटल धान मंडी में पड़ी है, इसी प्रकार 160 क्विंटल धान शरबती वैरायटी की पहुंची है,जिसकी पूरी खरीद हो चुकी है। अभी सरकारी खरीद शुरू नहीं की गई है लेकिन मंडी में पी आर धान की आवक तेज हो गई है। जिसकी खरीद लगभग 1600 से लेकर 1700 रुपए तक की जा रही है जबकि सरकारी खरीद 1960 रुपए है। यह खरीदी गई धान मंडी में ही स्टॉक की गई है या फिर बिना गेट पास के पहुंची हुई धान मंडी में मौजूद है। यह जांच का विषय है अगर मंडी की उचित तरीके से जांच की जाए तो कई पहलू सामने आएंगे।
मंडी सहायक सचिव सुजैट सिंह ने बताया कि मंडी सचिव के निलंबित के आर्डर आए हैं किस कारण से उन्हें निलंबित किया गया है यह मालूम नहीं।160 क्विंटल धान शरबती वैरायटी की पहुंची है,जिसकी पूरी खरीद हो चुकी है। अभी सरकारी खरीद शुरू नहीं की गई है लेकिन मंडी में पी आर धान की आवक तेज हो गई है। जिसकी खरीद लगभग 1600 से लेकर 1700 रुपए तक की जा रही है जबकि सरकारी खरीद 1960 रुपए है। यह खरीदी गई धान मंडी में ही स्टॉक की गई है या फिर बिना गेट पास के पहुंची हुई धान मंडी में मौजूद है। यह जांच का विषय है अगर मंडी की उचित तरीके से जांच की जाए तो कई पहलू सामने आएंगे।
मंडी सहायक सचिव सुजैट सिंह ने बताया कि मंडी सचिव के निलंबित के आर्डर आए हैं किस कारण से उन्हें निलंबित किया गया है यह मालूम नहीं।