करनाल में S C. खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित तवर नेतृत्व में किया गया महापंचायत का आयोजन और महापंचायत का ऐलान

  1. एससी खाप महापंचायत-आज दिनांक 3 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को श्री गुरु रविदास मंदिर न्यू रमेश नगर सदर बाजार करनाल में sc खाप की तरफ से महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अमित तवर के द्वारा की गई इस महापंचायत का उद्देश्य समाज के अंदर शिक्षा के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना पाखंडवाद से समाज को दूर करना सामाजिक व आर्थिक विकास करना वह समाज के ऊपर दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए विचार विमर्श किया गया sc खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित तंवर ने बताया की अनुसूचित जाति के ऊपर दिन प्रतिदिन अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं जिसकी जिम्मेदार वह पंचायतें हैं जो आज मजबूती के साथ अपना सामाजिक दबदबा कायम किए हुए हैं, जिसके चलते आज समाज के अंदर संविधान की इज्जत तार-तार होती नजर आ रही है डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने भारत समाज की एकता अखंडता को कायम रखने के लिए संविधान में देशवासियों को बराबर के अधिकार दिए और समाज से जाति प्रथा को खत्म करने के लिए भी प्रयास किए परंतु जैसे-जैसे आजादी के साल बढ़ते जा रहे हैं वैसे वैसे अनुसूचित जाति लोगों के साथ दिन-प्रतिदिन जाति अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं जिसके लिए कई गांवों में लोगों को बाहर भी निकाला गया है इसमें मुख्य घटनाएं जीन हिसार सिरसा टोहाना रोहतक और पंचकूला जिलों की है इसके लिए सरकार भी रोक लगाने में पूर्ण तरीके से विफल नजर आ रही है जिसके चलते समाज के एक बहुत बड़े तबके के अंदर भाईचारे को लेकर आपसी मनमुटाव बढ़ता जा रहा है अगर समय रहते इन परिस्थितियों पर काबू नहीं पाया गया तो आने वाला ने वाला समय बेहद दुखदाई साबित होगा समाज के अंदर जातिवाद की घटनाओं का आज के दिन भी जिंदा रहना भारत देश की एकता और अखंडता को तोड़ने के बराबर है अमित तवर ने भारत देश के सभी नागरिकों से अनुरोध किया कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए संविधान के अनुसार देश में भाईचारा कायम रखें और देश के नागरिकों के साथ दुर्व्यवहार ना करें अगर भारत देश के अंदर जातिवाद की घटनाएं बढ़ती रही तो दूसरे देश की आतंकवादी ताकते हमारे देश को कमजोर करने में भी अपना जोर लगाएंगे जो हमारे देश के लिए बेहद खतरनाक साबित होगा सरकार से हम गुजारिश करते हैं कि सरकार इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कार्य करें और भारत देश की एकता को बनाए रखें, आज के इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश भर से अनुसूचित जाति के लोग पहुंचे sc खाप का मुख्य उद्देश्य समाज के अंदर से जाति प्रथा को खत्म करना जाति व्यवस्था को खत्म करना और एकता स्थापित करना है, इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी चौधरी सूरज भान, प्रदेश अध्यक्ष संजीव पेशावर, प्रदेश उपाध्यक्ष मनजीत मोखरा,चौधरी राज सिंह तंवर, सुभाष डंडा जोन प्रभारी कैथल,राम सिंह जी जिला करनाल अध्यक्ष, कबीर जिला अध्यक्ष आईटी सेल, जिला कैथल से जिला अध्यक्ष नरेश डांडा, ओमपाल युवा अध्यक्ष कैथल, सतीश महासचिव कैथल, रानियां हल्का प्रधान धर्म से धर्मपाल सिंह, घरौंडा हल्का प्रधान पूर्व सरपंच कृष्ण जी, काकू बाल्मीकि जिला प्रभारी यमुनानगर, जिला अध्यक्ष अमित लोहट उनकी टीम पूरे प्रदेश भर से साथी पहुंचे l