कार-बस की टक्कर में गुरुद्वारा से लौट रहे 6 लोग घायल
करनाल:गांव जलमाना के पास दो कारों और बस के बीच टक्कर होने आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस हादसे के वक्त एक कार चालक ने पहले दूसरी कार को टक्कर मारकर निजी बस से जा भिड़ी। सडक़ हादसे में गुरुद्वारे से लौट रहे परिवार के सदस्य घायल हो गए। हादसे के कारण यात्रियों में भी हडक़ंप मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार गांव जलमाना का एक परिवार गांव में ही मुख्य सडक़ पर स्थित गुरुद्वारे में हर रोज की तरह सुबह माथा टेकने गया था। वापसी के समय परिवार के सदस्य कार में सवार होकर जाने लगे तो असंध की ओर से आई एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद असंध से करनाल जा रही यात्रियों से भरी एक निजी बस से भी कार जा टकराई।
टक्कर में गुरुद्वारे में आए कार सवार परिवार के 6 लोग हादसे में घायल हो गए। मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। राहत कार्य के बाद घायलों को करनाल के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। आरोपी कार चालक मौके से भाग गया। हादसे में हालांकि बस सवार यात्रियों को चोट नहीं आई लेकिन उनमें हडक़ंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
जलमाना पुलिस चौकी इंचार्ज गुरजीत सिंह का कहना है कि कार ने पहले कार फिर बस को टक्कर मारी। इसमें गुरुद्वारा से वापस लौट रही कार में सवार एक ही परिवार के 6 सदस्य घायल हुए हैं। इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
देवेन्द्र सिंह ने अंत्योदय सरल में करनाल के शीर्ष पर पहुंंचाने के लिए की प्रंशसा
करनाल: हरियाणा सरकार के जन स्वास्थ्य एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव देवेन्द्र सिंह ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला अधिकारियों के साथ की गई समीक्षा मीटिंग में करनाल के अंत्योदय सरल में प्रदेश के अंदर शीर्ष पर रहने के लिए अधिकारियों की पीठ थपथपाई।
उपायुक्त ने बताया कि परिवार पहचान पत्र को लेकर करनाल में 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और इसमें 4 लाख 29 हजार 714 परिवारों के पहचान पत्र बनाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि अब इसके कास्ट वैरिफिकेशन का काम जोरों से चल रहा है और अब तक 67 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इससे प्रदेश में करनाल जिला 7वें नम्बर पर है। जहां तक आय वैरिफिकेशन की बात है फेज 1 में करनाल 5वें स्थान और फेज 2 में तीसरे स्थान पर आ गया है। मीटिंग में उपायुक्त ने बताया कि करनाल-मेरठ रोड के चौड़ीकरण का कार्य जोरों से चल रहा है, इसके मुकम्मल होने की डैडलाईन फरवरी 2022 रखी गई है। अगले कुछ दिनों में गन्ना पिराई सत्र शुरू होने वाला है। किसानों को नए चीनी मिल में गन्ने की ट्रालियां लेकर आने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए मिल के साथ से गुजरती आवर्धन नहर के पश्चिमी किनारे की पटरी को वैकल्पित रास्ते के रूप में तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी 9 नवम्बर को नए चीनी मिल का उद्घाटन और पिराई सत्र का शुभारंभ प्रस्तावित है, तब तक डायवर्सन का कार्य मुकम्मल कर दिया जाएगा।जन स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि अधिकारी ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार आगामी 1 नवम्बर को हरियाणा दिवस के अवसर पर करनाल के सभी गांवों को नल से जल स्कीम से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जन स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर जनता को फील्ड टैस्टिंग किट से स्वत: पेयजल की टैस्टिंग करने बारे जानकारी दे रही है और इस दौरान कुछ किटें भी वितरित की जा रही हैं। पढ़े-लिखे बच्चों व महिलाओं को किट के प्रयोग की टे्रनिंग दी जा रही है।
पुलिस ने स्मैक सहित एक को दबोचा
इन्द्री:नशे पर काबू पाने के लिए इन्द्री पुलिस ने चलाए अभियान को तेज करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर वार्ड नंबर 9 नजदीक विश्वकर्मा मंदिर इंद्री निवासी ताराचंद को 6.30 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। स्मैक की कीमत लगभग 10 हजार रुपए बताई जा रही है।
इस बारे में ए एस आई कर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशे का कारोबार करता है। जिसके बाद हमारी टीम ने वार्ड नंबर 9 में स्मैक को बेच रहे ताराचंद को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि वह उसे सप्लाई करने की फिराक में था।उसे गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया है। और थाने में लाकर जेल में बंद कर दिया है आज सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसके बाद नियमानुसार उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। नशा हमारी समाज की जड़ों को खोखला कर रहा है। नशे को काबू करने में पुलिस का सहयोग करें। तभी इस पर पूर्ण रूप से लगाम लगाई जा सकती है।
कार से सडक़ किनारे बैठी 3 महिलाओं को कुचला,1 की मौत और दो गम्भीर
चालक घायल महिलाओं को अस्पताल में छोडक़र भागा
करनाल:करनाल जिले के असंध कस्बे में एक चालक ने कार से तीन महिलाओं को कुचल दिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गम्भीर हो गई। मरने वाली महिला नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन की पत्नी 48 वर्षीय कुसुम शामिल है। करीब 25 वर्षीय अंजू व 55 वर्षीय रामदासी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद चालक खुद ही तीनों महिलाओं को गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचा। जहां पर एक महिला को डॉक्टर ने मृत घोषित बताया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार असंध के वार्ड 6 निवासी 48 वर्षीय कुसुम, 25 वर्षीय अंजू, अंजू की सास 55 वर्षीय रामदासी तीनों असंध के खिजराबाद रोड धान को इकट्ठे करने गई थी। इस दौरान वे सडक़ के किनारे बैठी थी। इस दौरान एक कार आई और सडक़ किनारे बैठी महिलाओं को कुचल दिया। कार महिलाओं को वहां से उठाकर अस्पताल तक तो ले गया लेकिन उन्हें वहीं छोडक़र फरार हो गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने नगर पालिका पूर्व चेयरमैन हरबीर सिंह की पत्नी कुसुम को मृत घोषित कर दिया। कुसुम की पड़ोसन अंजू व उसकी सास रामदासी की हालत को गंभीर देखते हुए उसे रेफर किया गया।
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में एक महिला की मौत हो चुकी है और दो को रेफर किया है। पुलिस ने केस दर्जकर कार्रवाई आरम्भ कर दी।