कार से कुचलने से मरे लोगों के परिजनों का अस्पताल में हंगामा

पहले आरोपी को गिरफ्तार करो, फिर उठाएंगे शव

कार से कुचलने से मरे लोगों के परिजनों का अस्पताल में हंगामा

करनाल(एम.एस.निर्मल):जिले के कस्बा नीलोखेड़ी में युवक द्वारा गाड़ी से कुचलकर मारे गए 2 लोगों के के शव लेने को लेकर मृतक के परिवारजनों ने हंगामा किया। हंगामा कर रहे लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव लेने से इंकार कर दिया। पीडि़त परिवार के लोग अस्पताल में ही धरना लगाकर बैठ गए और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते रहे। इस हादसे को लेकर आज अस्पताल में तनाव का माहौल बना रहा। अस्पताल में मृतक के परिवारजन काफी गुस्से में थे और आरोप लगा रहे थे कि अमन की हरक तों से काफी परेशान है।

स्मरण रहे कि कल नीलोखेड़ी की हैफेड कॉलोनी में रहने वाले अमन ने गली में ही रहने वाले महिंद्र के परिवार के 6 लोगों को कार से कुचल दिया था। इस हादसे में राजरानी की मौके पर मौत हो गई थी तथा सुभाष की अस्पताल में मौत हो गई थी। मरने वाले जेठ-भाभी थे। आज दोनों के शवों का पोस्टमाटर्म अस्पताल में हुआ। पोस्टमाटर्म के बाद महिंद्र के परिवार वालों ने दोनों के शव उठाने से यह कहकर मना कर दिया कि जब तक आरोपी को पकड़ा नहीं जाता वह शव नहीं उठाएंगे।

इन लोगों का कहना है कि बलविंद्र का बेटा अमन रोजाना ही अपनी एसयूवी तेज रफ्तार में लेकर गली से निकलता है। परिवार को डर था कि तेज रफ्तार गाड़ी से कोई हादसा न हो जाए इसलिए उन्होंने बलविंद्र के घर जाकर आग्रह किया कि वह अमन को गाड़ी धीरे चलाने के लिए समझाए। इसके बाद भी बलविंद्र के परिवार और अमन पर कोई असर नहीं हुआ। कल भी पूरे परिवार ने एक बार फिर अमन को समझाने का फैसला किया और बलविंद्र सिंह की फैमिली को बुलाया। अमन भी अपनी एसयूवी लेकर वहीं आ गया।

महिंद्र का कहना है कि वह लोग गली में उनके घर के रैंप पर खड़े रहकर बातचीत कर रहे थे। जब उन्होंने कहा कि गली में बच्चे खेलते हैं इसलिए अमन को गाड़ी धीमी रफ्तार में लेकर निकलना चाहिए तो बलविंद्र ने कहा कि उनका बेटा तो गाड़ी ऐसे ही चलाएगा। इस पर दोनों पक्षों में बहस हो गई। उसी समय अमन ने अपनी गाड़ी बैक करके उनके परिवार के सुभाष, राजरानी, शीला, रंजीत कौर, रजनीश और बेबी पर चढ़ा दी। इसके बाद अमन और उसका पिता बलविंद्र वहां से फरार हो गए। अचानक गाड़ी की टक्कर लगने से सभी लोग नीचे गिर गए। आरोपी राजरानी के ऊपर से गाड़ी के दोनों टायर निकालकर ले गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में घायल सुभाष ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना में दो अन्य धायल हो गए।

पुलिस थाना प्रभारी कंवर सिंह ने बताया कि इस हादसे के आरोपी अमन और उसके पिता बलविंद्र फरार हैं। पुलिस की टीम दोनों को पकडऩे के लिए छापेमारी कर रही है। इस हादसे ंमें दो की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। प्रामभिक जांच में पता चला है कि अमन ने जानबूझकर इन लोगों पर गाड़ी चढ़ाई। आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा।