फोटो समाचार
एसडीएम पिहोवा ने किया अनाज मंडी पिहोवा का औचक निरीक्षण
पिहोवा 30 सितंबर उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने वीरवार को पिहोवा अनाज मंडी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने अनाज मंडी पिहोवा में धान लेकर आए किसानों से बातचीत की। उन्होंने अनाज मंडी पिहोवा धान की आवक, स्वच्छ पेयजल तथा साफ शौचालयों के बारे में विस्तृत से जानकारी ली।
एसडीएम सोनू राम ने निरीक्षण के दौरान जिस स्थान पर सफाई व्यवस्था का उचित प्रबंध नहीं था, को तुरंत प्रभाव से साफ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि सम्बंधित अधिकारी साफ-सफाई करवाने के कार्य में लापरवाही न बरतें। उन्होंने आज सायं तक साफ-सफाई के पूर्ण प्रबंध करने के आदेश सम्बंधित विभाग को दिए। किसान विश्राम गृह व शैड किसानों के उपयोग के लिए ही उपलब्ध रखे जाएं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने मौके पर किसानों की फसलों में नमी की भी जांच करवाई तथा अधिकारियों को किसानों के साथ तालमेल बिठा कर उनकी हर समस्या का हल मौके पर करने के आदेश दिए। एक अक्टूबर से सरकारी खरीद आरंभ हो जाएगी। इस बाबत सभी खरीद एजेंसियों को दिशा निर्देश जारी हो चुके हैं। सभी प्रकार के प्रबंधों को समय रहते पूरा कर लिया जाए। इस मौके पर मार्केट कमेटी पिहोवा सचिव रामचंद्र, पिहोवा अनाज मंडी प्रधान नंदराम सिंगला और आढ़ती व किसान मौके पर मौजूद रहे।