कुंजपुरा के सामुदायिक केन्द्र में आयोजित किया राष्ट्रीय पोषण अभियान कार्यक्रम, पोषक सीडीपीओ मधु पाठक ने पोषक तत्वों से पौष्टिक आहार लेने के बारे महिलाओं व बच्चों को किया जागरूक, ड्रामा पार्टी के कलाकारों ने नाटक का किया मंचन।
करनाल 30 सितम्बर, महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वाधान में चलाए जा रहे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत वीरवार को कुंजपुरा के सामुदायिक केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर सीडीपीओ मधु पाठक ने महिलाओं व बच्चों को कुपोषण के बारे में जानकारी दी और पौष्टिक आहार लेने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर सुपरवाईजर कंचन, कमलेश, रूबी मान, अनीता खेड़ा व पारूल सहित आगंनवाड़ी वर्कर सहित भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की रैसेपी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता करवाई गई। रंगोली प्रतियोगिता में सुषमा कुंजपुरा प्रथम, कांता कुंजपुरा द्वितीय व सुमन डबरकी पार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रैसेपी प्रतियोगिता में समुन डबरकीकला प्रथम, सरला कुंजपुरा द्वितीय व ममता भाटिया कुंजपुरा तृतीय स्थान पर रही।9
इस कार्यक्रम की शुरूआत में तिरंगा झंडे का उदाहरण देकर पोषण का संदेश दिया। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई करवाई गई जिसमें उन्हें फलों की टोकरी उपहार के रूप में दी गई। सीडीपीओ ने बताया कि कन्या की माता द्वारा कुआं पूजन करके बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर सूचना, जन सम्पर्क विभाग की ड्रामा पार्टी के कलाकारों रामकुमार, सुमेर पाल, गुलाब सिंह, संदीप सैनी व प्यारा लाल ने पोषण अभियान पर अपनी प्रस्तुति दी। मंच का संचालन विभाग के स्टेज मास्टर हिशम सैनी ने किया।
बॉक्स: उड़ाना गांव में भी आयोजित हुआ कार्यक्रम।
राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत वीरवार को इंद्री खंड के गांव उड़ाना में महेन्द्रो सुपरवाईजर व आंगनवाड़ी वर्कर बबीता और सुदेश प्रेमलता की उपस्थिति में कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर पोषण अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया।