कुंजपुरा में भ्रष्टाचार का आलम लेकिन सरकार और प्रशासन सोई हुई

  • कुंजपुरा :केंद्र और राज्य में सरकार होने के बावजूद भी इंद्री हल्के को नहीं मिल पा रही सड़कों की सुविधा अगर बात की जाए सड़कों की तो कुंजपुरा ,मुगल ,माजरा ,बयाना खराजपुर मोदीपुर नली पार ,महमदपुर वह अन्य गांवों को जोड़ने वाली सड़कें बद से बदतर हो चुकी हैं लेकिन चुनावों के बाद चुनावी वादे पूरे करने बहुत ही मुश्किल हो रहे हैं और यहां पर तो सरकारी दौरे भी नहीं होते और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी यहां पर तो बहुत ही कम देखने को मिलते हैं बरसातों के समय में यहां दुर्घटनाएं बहुत होती हैं
  • यह तस्वीर कुंजपुरा के बसंती कॉलोनी की है जो सड़क बड़ा गांव की तरफ जाती है यह सड़क 3 साल से इसी हालत में है और इस सड़क की हालत सिर्फ पानी की निकासी के कारण है क्योंकि पानी की निकासी नहीं निकाली गई और हर बार जनता की जेब के पैसे की सड़क बना दी जाती है लेकिन अधिकारी और पूर्व सरपंच विजय कुमार कुंजपुरा से है उन्हें क्या पता कि यह पैसा जनता का है यह सरकार का मतलब सिर्फ पैसे की बर्बादी यह भ्रष्टाचार से है हर बार या सड़क बिना पानी के निकासी के जो सड़कों पर पानी फैलता रहता है उससे टूट जाती है लेकिन अगर बात करें पानी की निकासी की तो विवाद पीडब्ल्यूडी और पंचायती सड़क का हो जाता है बरसातों के समय में यहां के हालात बद से बदतर हो जाते हैं और हादसे भी होते हैं रात के समय में लेकिन इनके कान पर जूं नहीं नहीं रेंगती अब फैसला सरकार के हाथ में है भ्रष्ट अधिकारियों को हटाना है या उन्हें बचाना है