फोटो समाचार
केंद्रीय खाद्य विभाग भारत सरकार के सचिव सुधांशु पांडेय ने किया एफसीआई गोदाम का निरीक्षण
भारत सरकार खाद्य विभाग के सचिव सहित हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग के एसीएस अनुराग रस्तोगी ने शांति नगर में राशन डिपो का भी किया निरीक्षण, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की जांच की, मौके पर लाभार्थियों से की बातचीत
कुरुक्षेत्र 23 सितंबर भारत सरकार के खाद्य विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय ने अमीन रोड पर स्थित भारतीय खाद्य निगम के गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान खाद्य सामग्री को चेक किया और मापदंड़ों के अनुसार भंडारण प्रणाली को चेक किया। इतना ही नहीं शांतिनगर में एक राशन डिपो को भी चेक किया और लाभार्थियों से बातचीत करके सार्वजनिक वितरण प्रणाली की फीडबैक रिपोर्ट भी हासिल की है।
भारत सरकार खाद्य विभाग के सचिव सुधांशु पांडेय ने कैथल जिला का दौरा करने के बाद कुरुक्षेत्र में सबसे पहले अमीन रोड पर एफसीआई के गोदाम को चेक किया। इस दौरान भारत सरकार के सचिव के साथ हरियाणा खाद्य आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव अनुराग रस्तोगी, विभाग के निदेशक विजय सिंह दहिया, उपायुक्त मुकुल कुमार, एफसीआई के महाप्रबंधक ओम प्रकाश ने गोदाम की जांच की है। इस दौरान केंद्रीय सचिव ने गोदाम में गेहूं व चावल के भंडारण की व्यवस्था का बारीकी से मूल्यांकन किया और खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को भी चेक किया। केंद्रीय सचिव सहित अन्य अधिकारियों ने गोदाम को चेक करने के बाद शांति नगर में चरण जीत विजय कुमार के राशन डिपो का भी निरीक्षण किया। यहां पर केंद्रीय सचिव व अतिरिक्ति प्रधान सचिव सहित अन्य अधिकारियों नेे राशन के डिपो पर खाद्य सामग्री की गुणवत्ता को चेक किया और मौके पर मौजूद लाभार्थियों से बातचीत करके सार्वजनिक वितरण प्रणाली के बारे में पूछताछ की है। इन दोनों जगहों पर सभी कुछ ठीक पाया गया है।
केंद्रीय सचिव ने अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को मिलना चाहिए। इसके साथ ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से सभी योग्य प्रार्थियों को अच्छी गुणवत्ता का राशन मिलना चाहिए। इस सार्वजनिक वितरण प्रणाली पर अधिकारियों का चेक रहना चाहिए ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी ना रहे। इस मौके पर जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक के के गोयल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।