केजरीवाल गरंटी के तेहत युवाओं को सेल्समेन नहीं उद्योगपति बनायेगे….. मनीष गोयल आम आदमी पार्टी

केजरीवाल गरंटी के तेहत युवाओं को सेल्समेन नहीं उद्योगपति बनायेगे….. मनीष गोयल आम आदमी पार्टी के हरियाणा ऑब्जर्वर मनीष गोयल ने हरियाणा के युवाओं मे बरोजगारी की विक्रांल समस्या पर और सरकार के पहले सरकारी पद पर भरने का विज्ञापन दे कर किसी से शिकायत करवा कर की परचा लिक हो गया आधार बना भर्ती परीक्षा रद करने की निंदा करते कहा है की अब सरकारी लोगो को ऐसी सोच को त्याग देना चाहिए और युवाओं के प्रति ईमानदार सोच से समस्या सुलझा कर हरियाणा मे युवाओं के रोजगार के रास्ते आसान बनाने चाहिए. ऑब्जर्वर ने बताया की उनके पास हरियाणा से युवाओं के भविष्य के लिए और कई और परिवारो के लिए भी रोजगार के अवसर बड़े को लेकर एक योजना प्राप्त हुई है, जिस के तहत युवाओं को एक कार्यक्रम से गुज़ार कर रोजगार उपलब्ध हो सके की सोच के तहत उद्योग स्थापित करवाए जायेगे. जिस मे युवा ही उद्योगपति होगा और सरकारी सहयोग और सहायता से उसके उत्पादन की बिक्री के भी उचित प्रबंध किये जायेगे.इस प्राप्त योजना पर कार्यक्रम और रूप रेखा त्यार को पार्टी के कई लोगो की जिमेवारी निर्धारित कर दी गई है. अम्बाला के वकील वारिंदर कपूर और अन्य लोगो की जिमेवारी है की निश्चित ड्राफ्ट त्यार करे और इस ड्राफ्ट को हरियाणा के प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता जी और उनके साथियों से विचार विमर्श कर पार्टी सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल जी के सामने स्वीकृति को रखा जाएगा . ऑब्जर्वर मनीष गुप्ता ने कहा की हरियाणा और जहा जहाँ पार्टी की सरकार को सम्पूर्ण राज्य की शक्तियां प्राप्त सरकार बने गी वहां इस सोच के तहत युवाओं को उद्योग स्थापित करने को सशक्त किया जाये गा, तांकि आम आदमी पार्टी की सरकार मे युवा उद्योग पति बने ना की सेल्समेन.