फोटो समाचार
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए करें नियमों की पालना
कुरुक्षेत्र 21 सितंबर पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि कोरोना महामारी के संक्रमण की दर अब देश में कुछ प्रतिशत रह गई है। इस प्रतिशतता को कम करने में आमजन का सहयोग व लगातार कोविड के नियमों की पालना करना जरुरी है। सरकार द्वारा नियमों में दी गई छूट के कारण बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर भीड बढऩे की आशंका रहती है। ऐसे में ज्यादा सावधान रहने की जरुरत है। अत: अनावश्यक तौर पर बाजारों में व भीड भाड वाले स्थानों पर जाने से बचे। जब ज्यादा जरुरी हो तब ही घर से निकलें। इस महामारी के कारण आमजन जीवन बहुत प्रभावित हुआ है। कोरोना महामारी के कहर में बहुत से लोगों ने अपनी जान गंवाई है। आपको सावधानी बरत कर घरों में रहकर अपने तथा अपने परिवार को इस महामारी की चपेट में आने से बचाना है।
उन्होंने कहा कि महामारी की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए नियमों की पालना करना अति आवश्यक है। सुरक्षित हरियाणा के नियमों की पालना करके ही हम महामारी की तीसरी लहर से बच सकते हैं। ऐसे में तीन महत्वपूर्ण एहतियाती उपाय जरुरी हैं जिनमें सामाजिक दूरी, मास्क का प्रयोग व हाथों को बार-बार साबुन व हैंड सैनेटाईजर से साफ करना शामिल है। इन एहतियातों को अपनाकर आप अपने व अपने परिवार को कोरोना महामारी से बचाकर प्रशासन व पुलिस का सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए हमेशा मास्क पहनकर घर से निकलें। जिला पुलिस द्वारा कोविड से बचाव हेतू आमजन को कोरोना के नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से व समाचार पत्रों के माध्यम से भी आमजन को जागरुक करने का प्रयास किया है। इसके बावजूद भी नियमों को ताक पर रखकर मास्क का प्रयोग न करने व कोविड के नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही भी की जा रही है। बिना मास्क के सडकों पर घूमने वाले लोगों के चालान किये जा रहे हैं। जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2021 में बिना मास्क के 10724 चालान किये गये। मास्क चालान का अभियान लगातार जारी है।