[1/15, 8:21 PM] NIRMAL SANDHU: फोटो समाचार
कोविड की तीसरी लहर को रोकना प्रशासन के साथ-साथ आमजन की भी जिम्मेवारी:मुकुल
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कोविड आइसोलेशन सेंटर का किया दौरा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरा करने के निर्देश, आमजन कोविड के प्रसार की रोकथाम में करे प्रशासन का सहयोग
कुरुक्षेत्र 15 जनवरी उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को ओर अधिक फैलने से रोकना सब की जिम्मेवारी है। कोविड-19 के दृष्टिगत ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग व गठित टीमों द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण ज्यादा हैं, उन्हें नजदीकी कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिये दाखिल करवाया जा रहा है। इसके साथ-साथ आइसोलेशन सेंटर भी बनाये गये हैं, जिनमें डॉक्टरों के परामर्श के तहत सम्बन्धित को दाखिल करवाने का काम किया जा रहा है।
उपायुक्त मुकुल कुमार शनिवार को हिरमी और आयुर्वेदिक कालेज में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का दौरा करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार, उपमंडल अधिकारी अनुभव मेहता ने हिरमी और आयुर्वेदिक कालेज में बनाए गए कोविड केयर और आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण कर वहां पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को देखा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना जांच हेतू ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर हर ग्रामीण की टीमों द्वारा स्क्रीनिंग व गहनता से जांच की जा रही है और आमजन को कोविड वैक्सीनेशन की प्रथम, द्वितीय व प्रिकॉशन डोज दी जा रही है। जिले में कई जगहों पर आइसोलेशन सेंटर बनाए गए है, जहां पर ऑक्सीजन मीटर, स्टीम मशीन, थर्मामीटर व आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था भी की गई है ताकि कोरोना ग्रसित मरीजों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ-साथ हल्के व मध्यम लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन किट व गंभीर लक्षण वाले मरीजों को तुरंत चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन के दौरान हमें और सतर्क रहते हुए सावधानियां बरतनी हैं। जिसके तहत परिवार के सदस्यों से दूरी बनाए रखें व मास्क का उपयोग करें, हाथों को निरंतर साबुन व पानी से धोएं या सैनिटाइजर का प्रयोग करें। अपने शारीरिक तापमान व ऑक्सीजन लेवल पर निगरानी रखें। अपने चिकित्सक से निरंतर सम्पर्क बनाए रखें तथा दवाईयां नियमित रूप से लेते रहें। श्वसन प्रबन्धन शिष्टाचार का पालन करें। उपयोग के बाद टिशू पेपर इत्यादि का उपयुक्त ढंग से निपटान करें। सांस लेने में दिक्कत हो, पांच दिन से ज्यादा तेज बुखार हो या अत्याधिक खांसी हो तो चिकित्सक से तुरंत सम्पर्क करें। प्रशासन द्वारा कोरोना ग्रसित मरीजों के लिये सभी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने आमजन से अपील की कि नियमों की पालना, कोविड वैक्सीनेशन करवाना और खांसी-जुखाम, बुखार आदि होने पर अपना कोविड टेस्ट आदि करवाकर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में प्रशासन का सहयोग दें।
[1/15, 8:21 PM] NIRMAL SANDHU: फोटो समाचार
जिले में 65 स्थानों पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन क्षेत्र को किया डी-नोटिफाई
कुरुक्षेत्र 15 जनवरी जिलाधीश एवं उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार जिले में बनाए गए कंटेनमेंट जोन को कोरोना केसों की रिकवरी के बाद डी-नोटिफाई किया जा रहा है। एडवाईजरी के अनुसार जिले में कनीपला, डीडी कॉलोनी कुरुक्षेत्र, मॉडल टाउन शाहबाद, बाबैन, सुभाष नगर शाहबाद, सुजरा, सेक्टर-3, 4, 5, 7, 8, 29, 30, दुर्गा मंदिर शाहबाद, श्याम कॉलोनी कुरुक्षेत्र, न्यू आर्य स्कूल कच्चा घेर, लंडी, संगम मार्किट लाडवा, चक्रवर्ती मोहल्ला, यूनिवर्सिटी कैंपस, राम गली छोटा बाजार कुरुक्षेत्र, असंल सुशांत सिटी, ठोल, बीएनसी कॉलोनी पिपली, हबान डींग, सुनहेड़ी खालसा, जोगना खेड़ा, पट्टïी जांबरा शाहबाद, सब सेंटर गांव थाना, ठोल सिरसमा, जोगना खेड़ा, बबाकपुर ठोल, मुकिमपुरा, फौजी प्लांट पिहोवा, गोपी विहार कॉलोनी शाहबाद, मॉडल टाउन झांसा, डेरा चकजगातियां लुखी, कृष्णा कॉलोनी शाहबाद, भैंसी माजरा, बारना, आरुप नगर शाहबाद, सुशांत सिटी पिपली, गांव थाना पिहोवा, संधोली, जिंदल सिटी कुरुक्षेत्र, पिपली, अंजला मंडी पिहोवा, दु:खभंजन कॉलोनी कुरुक्षेत्र, सुभाष नगर शाहबाद, मॉडल टाउन कुरुक्षेत्र, शांति नगर कुरुक्षेत्र, मॉडल टाउन झांसा रोड़ कुरुक्षेत्र आदि में 65 स्थान पर बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र से निजात दे दी गई है। प्रशासन द्वारा निर्धारित दिनों के अनुसार समयावधि समाप्त होने पर कंटेनमेंट तथा बफर जोन को हटा दिया है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को अभी भी पूरी सतर्कता बरतनी होगी और सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाने के नियमों की पालना करनी होगी।