क्रेटा और सेल्टोस की छुट्टी कर सकती है ये नई SUV, 5 और 7-सीटर का ऑप्शन भी मिलेगा; 27 अप्रैल को इस कार से उठेगा पर्दा

Hindustan Hindi News


ऐप पर पढ़ें

फ्रांसीसी कार निर्माता Citroen ग्लोबल लेवल पर एक नई कॉम्पैक्ट SUV पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो जल्द ही भारतीय बाजार में भी नजर आएगी। Citroen ने घोषणा की है कि अपकमिंग एसयूवी 27 अप्रैल को ग्लोवल शुरुआत करेगी। लॉन्च होने पर नई एसयूवी भारत में अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी के बीच हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस को कड़ी टक्कर देगी। एसयूवी को हाल ही में सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो जल्द ही भारत में अपनी शुरुआत का संकेत है। यह देश में फ्रांसीसी कार निर्माता की चौथी पेशकश होगी।

 इन 6 SUVs में है ऐसा कमाल का फीचर, जो आपको ड्राइवर के सो जाने पर भी बचा लेगा! इन कारों की कीमत भी ज्यादा नहीं

Citroen कॉम्पैक्ट SUV मॉडल C3 Aircross पर बेस्ड हो सकती है। एसयूवी को 5-सीटर के साथ-साथ 7-सीटर वैरिएंट के रूप में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, यह जानकारी नहीं है कि बड़ा मॉडल भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। एसयूवी की लंबाई चार मीटर से अधिक होगी, जिससे यह भारत में उपलब्ध कुछ कॉम्पैक्ट एसयूवी जितनी लंबी होगी। Citroen SUV का डिजाइन ग्लोबल लेवल पर बिकने वाली C3 Aircross SUV से अलग होने की संभावना है। यह भारत में बिकने वाली C3 हैचबैक की तुलना में कहीं ज्यादा प्रीमियम मॉडल भी होगी।

सबसे अलग होगा इसका इंटीरियर 

आने वाली Citroen SUV के स्पाई शॉट्स से इसके इंटीरियर का भी पता चलता है। इसका डैशबोर्ड काफी लेटेस्ट लगता है। ऐसा इंटीरियर देश में Citroen मॉडल के अंदर पहले नहीं देखा गया होगा। इसके सेंटर में फ्रीस्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन होगी। डिस्प्ले C3 हैचबैक या इसके इलेक्ट्रिक वैरिएंट e:C3 में यूज होने वाले डिस्प्ले से अलग है। SUV में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, अलॉय व्हील्स, ऑटो-डिमिंग ORVMs, बड़े पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिलने की संभावना है।

मिलेगा पेट्रोल इंजन

Citroen में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का यूज करने की संभावना है। यह 110 BHP की मैक्सिमम पावर और 190 NM का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम हो सकती है। ट्रांसमिशन का काम 6-स्पीड मैनुअल और एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स द्वारा किए जाने की संभावना है।

किससे होगा मुकाबला और कब होगी लॉन्च?

Creta और Seltos के अलावा आने वाली अपकमिंग Citroen SUV मारुति सुजुकी की Grand Vitara, Toyota Urban Cruiser HyRyder, Tata Harrier और सेगमेंट में अन्य कॉम्पैक्ट SUVs को टक्कर देगी। Citroen SUV को इस साल या 2024 की शुरुआत में पेश कर सकती है।

रॉयल एनफील्ड के लिए सोने का अंडा देने वाली मुर्गी बनी ये बाइक! इसके आगे बुलेट और हंटर का भी जादू नहीं चला



.