खंभा गिरने से कार चकनाचूर हो गई और दोनों भाई कार में ही दब गए। दोनों की मौके पर मौत हो गई।

#करनाल में नेशनल-हाईवे पर टक्कर के बाद कार पर गिरा बिजली का खंभा, दोनों शादीशुदा थे,हादसे में दो भाइयों की मौत

 

करनाल शहर में नेशनल हाईवे हुए हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई। नए साल की सुबह घनी धुंध के कारण हादसा हुआ। टीकरी गांव निवासी शुभम ओर उसकी बुआ के लड़के वसंत विहार निवासी अजय की कार एक बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा कार के ऊपर ही गिर गया।

 

खंभा गिरने से कार चकनाचूर हो गई और दोनों भाई कार में ही दब गए। दोनों की मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बिजली कर्मियों को बुलाकर खंभा हटवाया। इसके बाद युवकों को गाड़ी से निकाला तो दोनों की मृत निकले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खबर पहुंचते ही परिवार में मातम पसर गया।

 

पुलिस ने क्रेन की मदद से नेशनल हाईवे से गाड़ी को हटाया। फिर हाईवे पर कुछ देर के लिए रुका ट्रैफक दोबारा चल पड़ा। इंस्पेक्टर तरसेम ने बताया कि दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को दे दिया गया है। दोनों युवाओं की शादी हो चुकी थी और अभी दोनों की शादी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ।

 

गाल्फा सिटी के गार्ड ने दी पुलिस को सूचना

 

गार्ड राजबीर ने बताया कि अल्फा सिटी से आया तो देखा कि सामने गाड़ी बिजली के खंभा के नीचे घुसी हुई है। बिजली के खंभे में लाइट होने के कारण उन्होंने गाड़ी में फंसे लोगों को नहीं निकाला। लेकिन हादसे की सूचना पुलिस को 112 नंबर पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची। बिजली विभाग के कर्मचारियों को बुलाया गया। क्रेन से गाड़ी को निकाला#haryana #assandh #nissing #indri #jundla #nilokheri #taraori #gharaunda