खट्टर सरकार में क़ानून व्यवस्था का दिवाला निकला, अपराधी हैं बेख़ौफ़, जनता है भयभीत। रणदीप सिंह सुरजेवाला

खट्टर सरकार में क़ानून व्यवस्था का दिवाला निकला, अपराधी हैं बेख़ौफ़, जनता है भयभीत।https://youtu.be/qNFSgU3IXVQ

कैथल में पिछले 7 साल में हुई हत्याओ की आज तक नही सुलझी गुत्थी, अपराधी घूम रहे बेखौफ।

कैथल की अनाज मंडी और मॉडल टाउन में भय का माहौल है। आढ़ती, व्यापारी, दुकानदार ख़ौफ़ के साये में जी रहे हैं। औरतें-बच्चे सैर तक करने से कतरा रहे हैं। मंडी हड़ताल पर है, दुकानें बंद हैं।

गौरतलब है कि परसों दोपहर दिन दहाड़े कैथल में घर में घुसकर बुजुर्ग आढ़ती सत्यवान व उनकी पत्नी की बेरहम तरीके से चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। लेकिन हत्यारे अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। शहर में लगातार चोरी, डकैती, लूटपाट और हत्याओं से हर नागरिक अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहा है।