खेलों से हमारा मानसिक व शारीरिक विकास होता है-प्रिंसीपल विजय अनेजा

अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में पांचवी से दसंवी कक्षा तक के बच्चों की हुई स्पोर्टस मीट


NIIRMAL SANDHU


इन्द्री


अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में वार्षिक स्पोर्टस मीट के दूसरे दिन पांचवी कक्षा से लेकर दंसवी कक्षा तक के विद्यार्थियों ने खेलों में अपना दमखम दिखाया। इस प्रतियोगिता में कुल 420 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर मटका रेस, खो-खो, हर्डल रेस, बैडमिंटन, म्युजिकल चेयर सहित कई अन्य प्रकार की खेलों में बच्चों ने भाग लिया। इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसीपल विजय अनेजा ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है। खेलों से हमारा मानसिक व शारीरिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि हम खेलों में अव्वल प्रदर्शन इसमें अपना कैरियर भी बना सकते है। सरकार भी खेलों को बढ़ावा दे रही है। इस प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय रहने वाले बच्चों यश, अवनीत, चयन, रिया, अदिती, गायत्री, एकमजोत, दिशा, अंशिका, नवदीप, अहम, आदित्य, वीर, अरनव, दिंवाश, वंशुल, लतिशा, मैविश, तान्या, राशि, जयंत, पर्व, अक्षित, साहिल, शिवम, अर्चित, नयमिश, अंश, अर्जुन, वंश, जींवाश, वैदिक, आजाद, नम्रता, कृष्णा, मन्नत, नितिन, दीक्षित, तनिश, तेजस, अंशुम, हेमंत, देंवाश, रिषभ, हरमन, कृष, रिषभ, अक्षित, यशस्वी, आशना, स्नेहा, रितिका, आरती, गुरजोत, मंजोत, वृंदा, देव, अनिरूद्ध, राधे, मेघाशु, लविश, समीर, जयंत, करनूर, दक्ष, अंजलि व मन्नत को स्कूल प्रशासन की ओर से मैड़ल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में स्कूल मैनेजैमंट व पूरे स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।