गाँव गगसीना में लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला 

गाँव गगसीना में लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला

मूनक 7 अक्टूबर

खंड मूनक के गांव गगसीना में आज शाम 7:00 बजे लखीमपुर खीरी में शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए सरदाना पाना चौपाल मैं इकट्ठा होकर गांव की मेन रास्ते से होते हुए कैंडल मार्च निकाला । कैंडल मार्ग दादा काले मैहर स्टेडियम तक निकला। जिसकी अध्यक्षता अंजू संधू महिला बिग प्रदेश उपाध्यक्ष भाकियू ने की । इसमें गांव की औरतें बड़े बुजुर्ग व बच्चे शामिल रहे। इस मौके पर निर्मला, शीला, किताबों,सतरो,बबली ,दलबीर सन्धु, जोगिंदर सोनू सन्धु शामिल रहे।

 

Gurnam Singh Charuni

Suman Hooda

Farmer Parvinder Singh Mamumajra

Mamta Kadian

Sikkim Sheokand

#लखीमपुर_किसान_नरसंहार

Anju Haryanvi

Ravinder Kajal