रादौर, 8 अक्टूबर – गांव करतारपुर के पास शुक्रवार देर सांय एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद लोगो ने इसकी सूचना डायल 112 पर की, लेकिन आरोप है कि एम्बुलेंस घटना के करीब एक घण्टे बाद मौके पर पंहुची, तब तक राहगीर उसे अपनी निजी गाड़ी से रादौर सरकारी अस्पताल में लेकर पंहुचे, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पंहुची मौके पर पंहुची ओर शव को पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव बरहेड़ी का रहने वाला आशीष शुक्रवार देर सांय जब अलाहर गांव से मजदूरी का कार्य कर बाइक से अपने गांव बरहेड़ी लौट रहा था, तो जब वह गांव करातापुर के आवर्धन नहर के पुल के नजदीक पंहुचा, तो बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे आशीष गम्भीर रूप से घायल हो गया। सड़क से गुजर रहे गांव करतापुर के युवा लक्की बेनीवाल, दिलावर, सूबे सिंह व पंकिल आदि युवाओं ने तुरंत इस दुर्घटना की सूचना डायल 112 पर की। लेकिन इन युवाओं का आरोप था कि घटना के एक घण्टे बाद भी जब मौके पर एम्बुलेंस नही पंहुची, तो वे गम्भीर रूप से घायल आशीष को अपने निजी वाहन से रादौर सरकारी अस्पताल में लेकर पंहुचे, तो चिकित्सकों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इन युवाओं का आरोप था कि एम्बुलेंस समय पर न पंहुचने के कारण इलाज के अभाव युवक की मौत हुई है।
वही इस बारे सरकारी अस्पताल की चिकित्सक डॉ चित्रा कटारिया ने बताया कि गम्भीर रूप से घायल युवक को उनके पास लाया गया था। लेकिन जब जांच की तो वह तब तक दम तोड़ चुका था। वही उन्होंने एम्बुलेंस लेट के सवाल पर कहा कि उनके पास जैसे ही कंट्रोल रूम से एक्सीडेंट सम्बन्धी जानकारी मिली तभी मौके पर एम्बुलेंस को रवाना कर दिया गया था।
वही मौके पर जठलाना थाना से पंहुचे जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए यमुनानगर भेज आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।