By NIRMAL SANDHU
गुरुद्वारे से निकाले जाने पर भड़के पूर्व प्रधान जगदीश झींडा
गुरनाम चढ़ूनी को कहा-झूठे, लालची और बेईमान
करनाल: डेरा कार सेवा गुरुद्वारे के बाहर जमकर हंगामा हुआ। गुरुद्वारे में हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान जगदीश सिंह झींडा की ओर से बुलाई गई पत्रकार वार्ता के आयोजन से पूर्व ही गुरुद्वारे के सेवादारों ने झींडा को जबरन बाहर निकाल दिया। इसके बाद झींडा ने गुरुद्वारे के बाहर खड़े रहकर पत्रकारों के सामने अपनी बात रखी। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी पर निशाना साधते हुए आरोप दोहराया कि वह झूठे, लालची और बेईमान व्यक्ति हैं। चढ़ूनी प्रदेश सरकार व आंदोलनकारियों के बीच पिछले दिनों करनाल में हुए समझौते के लाखों रुपये हड़पना चाहते हैं। इसे लेकर वह किसानों की एक कमेटी बनाकर पूरे मामले की जांच कराएंगे।