घर में छापेमारी में प्रतिबंधित दवाईयों का जगीरा मिला
पति-पत्नी के खिलाफ केस दर्ज
#करनाल_(Nirmal SANDHU): न्यू प्रेम नगर स्थित एक घर पर ड्रग इंस्पेक्टर व पुलिस टीम ने छापेमारी कर बेड से प्रतिबंधित दवाओं का जखीरा बरामद किया। छापेमारी में एमटीपी किट भी बरामद हुई। घर पर महिला थी और उसके पति ऐसी दवाओं की सप्लाई करने कहीं पर गए हुए थे। पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि न्यू प्रेम नगर वासी कमल सिक्का प्रतिबंधित दवाएं बेचने का काम करता है और उसने अपने घर पर ही ये दवाएं रखी हुई है। पुलिस टीम ने तत्काल ही उच्चाधिकारियों को अवगत कराया तो वहीं मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर रितू मेहला भी पहुंची। पुलिस के मुताबिक घर पर आरोपित कमल सिक्का की पत्नी शिल्पा थी और जांच की तो बेड से प्रतिबंधित दवाएं व एमटीपी किट बरामद हुई। जिनके संबंध में वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सकी। महिला ने माना कि उसके पति इनमें से कुछ दवाओं की सप्लाई करने गए हुए हैं और दवाएं आज ही वे दिल्ली से लेकर आए थे।
पुलिस के अनुसार बेड से 104 एमटीपी किट व अन्य अंग्रेजी दवाईयों के इलावा प्रतिबंधित दवा ट्रामा डोल के 10800 कैप्सूल, 1200 अल्पराजोलम गोलियां, 2880 लोमोटिल गोलियां के अलावा लोराजी पाम की 350 गोलियां बरामद हुई, जिन्हें ड्रग इंस्पेक्टर ने कब्जे में ले लिया।
ड्रग इंस्पेक्टर रितू मेहला का कहना है कि प्रतिबंधित दवा रखने व सप्लाई करने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा रही है। ऐसी छापेमारी लगातार जारी रखी जाएगी।