जगाधरी वर्कशॉप रोड पर में नौजवानो ने सूप का लंगर लगाया मनदीप सिंह ने बताया जनवरी में गुरुपर्व के अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन होता है

सतर्कता और नई उम्मीदों के साथ शुरू हुआ साल 2022

 

कोरोना लॉकडाउन वैक्सीन और न जाने कितने जतनो से जूझते हए बीत गया साल 2021 और उम्मीदों की रौशनी और हजारों आशाओं के साथ शुरुआत हुई साल 2022 की शुक्रवार देर शाम से ही नये साल की शुभकामनाओं के संदेशों की शुरुआत हो गयी जिसका सिलसिला शनिवार दिन भर चला शुक्रवार दिन रात सड़कों पर नए साल की रौनक रही और रात ठीक 11 बजे के बाद शुरुआत हुई ओमीक्रॉन से सतर्कता की और 12 से कर्फूय में उदय हुआ नए साल का जिसका जम कर स्वागत किया गया नए साल की शुरुआत पूजा स्थलों में सुख समृद्धि की कामना से हुई वही बहुत सी जगह पर गुरुपर्व को लेकर तैयारी की गयी और लंगर भी लगाए गए जगाधरी वर्कशॉप रोड पर में नौजवानो ने सूप का लंगर लगाया मनदीप सिंह ने बताया जनवरी में गुरुपर्व के अवसर पर नगर कीर्तन का आयोजन होता है जिसके उपलक्ष में इलाके के नौजवान लंगर का आयोजन करते है नए साल की शुरुआत पर सरबत के भले की अरदास की जा रही है सभी स्वस्थ रहे और जल्द कोरोना जैसे महामारी से निजात पाएं

बच्चों के टीकाकरण की अपील

जनवरी में बच्चों के टीकाकरण शुरुआत होने जा रही है जिस पर परिजनों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर टीकाकरण में सहयोग करने और पंजीकरण करवाने की लेकर अपील की है समाज में कोरोना महामारी से सभी सुरक्षित रहें इसकी उम्मीद की