यमुनानगर में जननायक जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान 85 प्रतिशत पूरा:मोहसिन चौधरी
आज दिनाँक 22 सितम्बर 2021 को जननायक जनता पार्टी के सक्रिय सदस्यता अभियान के अंतर्गत यमुनानगर जिले के पी डब्लू डी विश्राम गृह जगाधरी में श्री मोहसिन चौधरी प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सदस्यता अभियान के प्रभारी एवं श्री दिलबाग सिंह नैन श्री अशोक बंसल सह प्रभारी ने ज़िले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की ।सक्रिय सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिए सभी पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और 24 सितंबर तक उसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया ।हर विधानसभा से 500 सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक फ़ौज तैयार की जा रही है अब तक लगभग 85 प्रतिशत सक्रियता सदस्यता अभियान का काम पूर्ण हो चुका है सभी कार्यकर्ता इस अभियान में जोर शोर से काम कर रहे हैं ।तथा 25 सितंबर को जननायक चौधरी देवीलाल जयंती मनाने के बारे में विचार विमर्श हुआ ।इस अवसर पर एक प्रेस वार्ता करते हुए श्री मोहसिन चौधरी ने कहा कि जननायक जनता पार्टी अपने मैनिफेस्टो में दिए लगभग सभी वायदो को पूरा करेगी।उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सदैव किसान मज़दूर और गरीबों के हितों के लिए सरकार में भिन्न भिन्न नयी योजनाओं को लागु कर रहे हैं तथा विशेषकर युवाओं के लिए प्रदेश के प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया ।दूसरे दलों को छोड़कर कई लोगों ने जजपा का दामन थामा ।इस अवसर पर अशोक शेरवाल ,चौधरी अर्जुन सिंह जिलाध्यक्ष ,गुरविंदर तेज ली, औ पी लाठर .डॉक्टर जरनैल पजेटा ,माँगे राम गुदयानी ,इंतज़ार अली .परमानंद जोगी ,राजपाल सिंह ,सुरेंद्र कुमार,रवि चौधरी सलैश त्यागी ,मोहिंदर आरय ,जोगिंदर राणा ,संजीव संधु ,दमन शर्मा ,आशीष ताजकपुर ,गुरुमेल सिंह ,संदीप संधु ,आशु पंडित , राजेश कुमार सरपंच, करण रुलाखेडी ,राकेश शर्मा ,संदीप लैदी ,आसु शर्मा ,प्रदीप बागड़ी ,कुलदीप देवगन ,कार्तिक शर्मा ,आदी भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।25 सितंबर को जननायक चौधरी देवीलाल जयंती मनाने के बारे में विचार विमर्श हुआ ।इस अवसर पर एक प्रेस वार्ता करते हुए श्री मोहसिन चौधरी ने कहा कि जननायक जनता पार्टी अपने मैनिफेस्टो में दिए लगभग सभी वायदो को पूरा करेगी।उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सदैव किसान मज़दूर और गरीबों के हितों के लिए सरकार में भिन्न भिन्न नयी योजनाओं को लागु कर रहे हैं तथा विशेषकर युवाओं के लिए प्रदेश के प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया ।दूसरे दलों को छोड़कर कई लोगों ने जजपा का दामन थामा ।इस अवसर पर अशोक शेरवाल ,चौधरी अर्जुन सिंह जिलाध्यक्ष ,गुरविंदर तेज ली, औ पी लाठर .डॉक्टर जरनैल पजेटा ,माँगे राम गुदयानी ,इंतज़ार अली .परमानंद जोगी ,राजपाल सिंह ,सुरेंद्र कुमार,रवि चौधरी सलैश त्यागी ,मोहिंदर आरय ,जोगिंदर राणा ,संजीव संधु ,दमन शर्मा ,आशीष ताजकपुर ,गुरुमेल सिंह ,संदीप संधु ,आशु पंडित , राजेश कुमार सरपंच, करण रुलाखेडी ,राकेश शर्मा ,संदीप लैदी ,आसु शर्मा ,प्रदीप बागड़ी ,कुलदीप देवगन ,कार्तिक शर्मा ,आदी भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित