कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन है जरूरी : निफा घरौंडा
30 सितंबर घरौंडा :- वीरवार को स्वास्थ्य विभाग व निफा शाखा घरौंडा की ओर से नए गुरुद्वारा घरौंडा में कोरोना वैक्सीन का कैम्प लगाया गया। घरौंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नितेश बंसल व उनकी टीम के सहयोग केम्प में 158 लोगो को वेक्सीन लगाकर केम्प को सफल बनाया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी से पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अमरीक सिंह, सरदार जीतन जी, अमृत पाल सिंह जी व उनकी पूरी टीम भी मौजूद रही उन्होंने बताया कि कोरोना जैसे महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन बहुत जरूरी है । कोरोना त्रासदी ने हर एक के जीवन को प्रभावित किया है । इस महामारी के चलते बहुत से लोगों ने अपने परिजनों को खोया है । उन्होंने बताया की कोरोना वैक्सीन इसीलिए जरूरी है क्योंकि वैक्सीन संक्रमण के खतरे को कम करती है और दूसरी और यह संक्रमण को फेफड़ों तक पहुचने नहीं देती है । वैक्सीन के प्रति जागरूकता हमारे समाज में बहुत जरूरी है । हर जन को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए ताकि जिसे संक्रमण का खतरा कम हो सके और जिससे लोगों की जान बच सके । वैक्सीन लगवाने से ना केवल हमारे लिए संक्रमण का खतरा कम होता है ब्लकि वैक्सीन लगवाने से और लोगों के लिए भी संक्रमण कम हो जाता है । कैम्प लगाने का सिर्फ एक ही उद्देश है समाज को स्वस्थ बनाना और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक करना ताकि जिससे हम सब का परिवार और हमारा देश स्वस्थ रह सके ओर आज निफा घरौंडा की पूरी टीम बधाई के पात्र है जैसे निफा घरौंडा समय समय पर समाजहित के कार्य करती है
जहाँ कही भी हमारे सहयोग की जरूरत इनको पड़ेगी हम इनके साथ है इस मौके पर पूर्व पार्षद श्रीपाल राणा, अनिल ठकराल,निफा गर्ल्स विंग से रितु रानी व निफा टीम घरौंडा से कमल कांत धीमान, रवि धीमान, सुधांशु गुप्ता, अमन जोशी,भूपेन्द्र राणा,अंशुल मित्तल,संदीप आदिवाल,शुभम साम्रा,जतिंन मित्तल, तरुण बत्रा,सागर पांचाल,गौरव धारा,अभिषेक आदिवाल आदि मौजूद रहे।