- जिला सूचना एवं जनसपंर्क कार्यालय कुरुक्षेत्र को मिला राष्ट्रीय कौशलाचार्य अवार्ड-2021
देश में पहली बार अप्रेंटिस की सब कैटेगरी राज्य सरकार और एसपीएसयू वर्ग के अतंर्गत मिला जनसम्पर्क विभाग कुरुक्षेत्र को अवार्ड, हरियाणा में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से डीआईपीआरओ नरेंद्र सिंह को दिया अवॉर्ड, देश में 41 लोगों को मिला कौशलाचार्य अवार्ड, केंद्र सरकार के कौशल विकास उद्यमशीलता मंत्रालय ने दिए अवार्ड
कुरुक्षेत्र 18 सितंबर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कुरुक्षेत्र को राष्ट्रीय कौशल आचार्य अवार्ड-2021 से सम्मानित किया है। देश में पहली बार अप्रेंटिस की सब कैटेगरी राज्य सरकार और एसपीएसयू में जनसंपर्क विभाग कुरुक्षेत्र को राष्ट्रीय कौशचार्य अवार्ड मिला है। इस वर्ष में हरियाणा को दो सहित देश में 5 कैटेगरी में 41 कौशल आचार्य अवार्ड दिए गए है। इस उपलब्धि से जन सम्पर्क विभाग कुरुक्षेत्र के साथ साथ हरियाणा प्रदेश का नाम पूरे राष्ट्र में रोशन हुआ है।
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को नई दिल्ली पीटीआई भवन में वर्चुअल माध्यम से देश के अलग अलग राज्यों के 41 लोगों को कौशल आचार्य अवार्ड 2021 दे कर सम्मानित किया है। इस वर्ष 41 कौशल आचार्य अवार्ड में दो अवार्ड हरियाणा को मिले है। इनमें पहला अवार्ड अप्रेंटिस की सब कैटेगरी राज्य सरकार और एसपीएसयू में जनसंपर्क विभाग कुरुक्षेत्र को मिला और दूसरा अवार्ड गुरुग्राम निजी संस्थान सुब्रोस लिमिटेड को मिला है। इस अवार्ड को नई दिल्ली में वर्चुअल माध्यम से जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने प्राप्त किया है। इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअल माध्यम से सभी अवार्डी को बधाई दी है। जिला कुरुक्षेत्र को इस उपलब्धि पर विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल, उपायुक्त मुकुल कुमार, जन सम्पर्क विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खनकवाल, अतिरिक्त निदेशक डा. कुलदीप सैनी भी बधाई दी है।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से कुछ माह पहले आईटीआई के विद्यार्थियों को कुशल बनाने में सराहनीय कार्य करने वालों लोगों से आवेदन आमंत्रित किए थे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तरफ से डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह ने सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के आदेशानुसार कार्यालय में आईटीआई के विद्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के तहत जन सम्पर्क विभाग कुरुक्षेत्र कार्यालय द्वारा अवार्ड के लिए अपना आवेदन भेजा गया था। कुरुक्षेत्र से इस आवेदन के साथ विभाग की गतिविधियों तथा अन्य विषयों को लेकर एक पावर प्रेजेंटेशन को भी भेजा गया था। इस सभी पहलुओं को जहन में रखकर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार की चयन कमेटी ने कुरुक्षेत्र से जिला सूचना जनसंपर्क विभाग को कौशल आचार्य अवार्ड 2021 के चयन किया है।
जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल के दिशा निर्देशानुसार कार्य किया जा रहा है और आईटीआई पास आउट छात्र-छात्राओं को अप्रेंटिस के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस समय विभाग में विभागीय कर्मचारियों की संख्या के हिसाब से नियमानुसार 4 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है। इस अवार्ड को पूरी श्रेय विभाग के महानिदेशक डा. अमित अग्रवाल जाता है। इसके लिए विभाग के स्थानीय सभी कर्मचारियों का भी अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पूरी मेहनत व लगन के साथ काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष में देश में 41 लोगों को कौशल आचार्य अवार्ड दिए गए है जिसमें हरियाणा को 2, पंजाब को 3, दिल्ली को 5, चंडीगढ़ व हिमाचल को 1-1 शामिल है।