जींद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग कस्टडी से अपने साथी को छुड़वाने पहुंचे 10 बदमाश हथियार और मिर्ची पाउडर के साथ गोली भी चलाई; पुलिस ने 2 को दबोचा

जींद में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग
कस्टडी से अपने साथी को छुड़वाने पहुंचे 10 बदमाश
हथियार और मिर्ची पाउडर के साथ गोली भी चलाई; पुलिस ने 2 को दबोचा

जींद जिले की पुलिस कस्टडी से एक बदमाश को छुड़वाने आए उसके अन्य बदमाश साथियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। बदमाश को छुड़वाने के लिए उसके साथी हथियारों से लैस हो कर आए थे और पुलिस की आंखों में डालने के लिए मिर्ची पाउडर भी लाए थे। पुलिस ने इन बदमाशों को जब पकड़ने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने किसी तरह दो बदमाशों को मौके पर पकड़ लिया, जबकि 8 फरार हो गए। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से दो पिस्तौल, पांच कारतूस, आधा किलो मिर्ची पाउडर, एक कार बरामद की है।
SP वसीम अकरम ने बताया कि बुधवार सुबह सीआईए पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विनय निवासी राजपुरा भैण, जो हत्या के आरोप में जींद जेल में बंद है, उसे पुलिस कस्टडी में लेकर सरकारी अस्पताल जींद में दवाई दिलवाने के लिए आएगी। इस दौरान उसे छुड़वाने के लिए विनय के साथी प्रदीप निवासी सिसाय, धर्मेद्र उर्फ जौंदा निवासी फरमाणा बादशाहपुर, अंकित निवासी सिसाय, राहुल उर्फ बाड़ी निवासी ब्राहम्णवास, पवित्र वासी बीबीपुर व बिट्टू स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार होकर आएंगे। साथ में कुछ अन्य साथी बाइक पर सवार होकर सरकारी अस्पताल के पास रेकी कर रहे हैं। जैसे ही विनय सरकारी अस्पताल में आएगा, उसके साथी पुलिस की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर व हथियारों से हमला करके अपने साथी को छुड़वाने के लिए तैयार हैं।
जब सीआईए स्टाफ की टीम सरकारी अस्पताल के पास पहुंची तो उन्हें एक स्विफ्ट डिजायर कार गेट के पास खड़ी दिखाई दी, जिसमें कुछ युवक सवार थे। जैसे ही पुलिस विनय को लेकर सरकारी अस्पताल में गई, तो गाड़ी में बैठे तीन-चार लड़के विनय को छुड़वाने के लिए आगे बढ़े। तभी पुलिस ने हरकत में आते हुए उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान गाड़ी में बैठे 2-3 युवक गाड़ी से उतर कर भागने लगे। उनमें से एक युवक ने पिस्तौल से पुलिस की ओर गोली चला दी। गोली एएसआई अशोक के पास से निकल गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। इस दौरान टीम ने 2 बदमाशों को अवैध पिस्तौल सहित पकड़ लिया।
एसपी ने बताया कि इस पूरी वारदात की कहानी जींद जेल में ही रच दी गई थी। विनय के साथ ही लूटपाट के मामले में गांव ब्राह्णवास निवासी राहुल भी जेल में बंद था। जहां पर विनय ने आरोपी राहुल के साथ मिलकर जेल से भागने का प्लान तैयार किया। राहुल को एक माह पहले अदालत से जमानत मिल गई। पहले से तैयार किए गए प्लान के अनुसार बंदी विनय ने वीरवार सुबह पेट में दर्द होने का बहाना बनाया। योजना पव‌ित्र, अंकित व राहुल उर्फ बोडी ने बनाई थी और हथियारों का इंतजाम किया था।
आरोपियों ने गाड़ी को रोहतक से किराए पर लिया था, जिसमें ये वारदात को अंजाम देने आए थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रदीप उर्फ दीपा निवासी कालीरामन व धर्मेंद्र उर्फ जौन्दा निवासी फरमाना बादशाहपुर के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल 32 बोर, 5 कारतूस व करीब आधा किलो मिर्ची पाउडर बरामद हुआ है। इसके अलावा आरोपियों से एक गाड़ी व एक बाइक भी बरामद की गई है।cpbhaskr