टूटी नहर को देख गाड़ी रुकवा, नहर की मरम्मत करने के सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए आदेश

सड़क से गुजर रहे मंत्री ओमप्रकाश यादव ने टूटी नहर को देख गाड़ी रुकवा, नहर की मरम्मत करने के सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए आदेश

-नहर पर मंत्री को देख किसान पहुंचे मौके पर मंत्री ओम प्रकाश यादव का जताया आभार ।

नारनौल,24 दिसंबर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार पानी के समान बटवारा कर रही है 7 साल पहले केवल एसवाईएल की लड़ाई में उलझा कर दक्षिणी हरियाणा को पानी से वंचित रखा गया था अब दक्षिणी हरियाणा को उसके हिस्से का उचित पानी मिल रहा है। श्री यादव आज मांदी के नजदीक से गुजर रही नारनौल माइनर के पास से कादीपुर से नांगल चौधरी की तरफ अपने सरकारी काफीले से सड़क से गुजर रहे थे तो उन्हें नहर टूटी हुई दिखाई दी उन्होंने तुरंत अपने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा और नहर पर पहुंच गए उन्होंने टूटी नहर को देखकर सिंचाई विभाग के संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत नहर को दुरुस्त करने के आदेश दिए। उन्होंने सिचाई विभाग के अधिकारयों से कहा कि नहर का लगातार निरीक्षण किया जाए ताकि अंतिम छोर तक पानी पहुंच सके। मंत्री की गाड़ी देख खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए उन्होंने मंत्री के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आज रात ही नहर टूट गई थी आपके प्रयास से ही इस नहर को 3 फुट ऊंचा उठाया था और नहर में निरंतर पानी आ रहा है जिसका किसान फायदा उठा रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद दक्षिणी हरियाणा के खेतों में फसलें लहलहा रही हैं इससे पहले यहां केवल एक फसल पर ही किसान गुजारा कर रहा था अब यहां पर दो-दो फसल किसान आराम से ले रहा है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा बनने के बाद पहली बार दक्षिणी हरियाणा में इतनी मात्रा में पानी पहुंचा है इसके लिए सरकार ने ने केवल सभी पुराने पंप हाउसों को बदला है बल्कि नेहरू का भी पुनरुद्धार किया है ताकि यहां तक अधिक से अधिक मात्रा में पानी आ सके।

श्री यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार सभी क्षेत्रों में विकास से को प्रतिबद्ध है पिछले 7 साल में जितनी नौकरी दक्षिणी हरियाणा के युवाओं की लगी है उतनी पहले कभी नहीं लगी यह सरकार की पारदर्शी नीति का ही नतीजा है।

इसी प्रकार उन्होंने ढांचागत विकास कार्यों के बारे में बताया कि जिला में कई कई राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण हो रहा है और यह निर्माण होने के बाद यहां पर आवागमन सुगम होगा तथा रोजगार के नए नए अवसर पैदा होंगे।

फोटो कैप्शन:मांदी के पास से गुजर रहे नारनौल माइनर का निरीक्षण करते मंत्री ओम प्रकाश यादव