Accidentडंपर ने चचेरे भाइयों को कुचला: शव खुरच कर उठाए
पानीपत/ शुक्रवार को पसीना मोड़ के पास गांव माछरौली निवासी बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों भाई हाईवे पर गिर गए और डंपर दोनों के ऊपर से गुजर गया। शवों की हालत ऐसी थी कि खुरच कर अवशेष उठाने पड़े। हादसे के कारण डंपर के पीछे चल रही तीन गाड़ियां भी अपना बचाव करने के चक्कर में अनियंत्रित होकर आपस में भिड़ गईं। एक कार डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन पर पहुंच गई। वहीं हादसे के बाद चालक मौके पर डंपर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और कारों को हाईवे से हटाया। इस दौरान हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही।
गांव माछरौली निवासी 49 वर्षीय जयभगवान फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करता था। वह शुक्रवार को अपने ताऊ के लड़के 60 वर्षीय दयांनद के साथ बाइक पर कपड़ा लेने पानीपत जा रहा था। पसीना मोड़ के पास दिल्ली की तरफ से आए डंपर चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों हाईवे पर जा गिरे। टक्कर माने के बाद भी चालक ने डंपर को नहीं रोका और दोनों के ऊपर से चढ़ाता हुआ निकल गया। फिर डंपर को साइड में लगाकर चालक भाग निकला। पुलिस को हाईवे से चिपके शवों के अवशेषों को खुरचकर उठाना पड़ा। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी है। परिजन और ग्रामीण सिविल अस्पताल पहुंचे। परिजनों की ओर से आरोपी डंपर चालक के खिलाफ शिकायत दी गई है।
मौके पर जुटी भीड़ ने पुलिस प्रशासन पर लेट लतीफी का इस बार भी आरोप लगाया। लोगों ने बताया की हादसे के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दे दी गई थी। मगर पुलिस अपने ढीले रवैये पर ही चली और मौके पर एक घंटा देरी से पहुंची।