डीसी ने किसानों को किया भावुक-हम आपके बच्चे है, डयूटी करने दें

दुष्यंत चौटाला का विरोध कर रहे किसानों का पुलिस से टकराव
डीसी ने किसानों को किया भावुक-हम आपके बच्चे है, डयूटी करने दें
झज्जर(NIRMALSandhu): आज झज्जर शहर में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के विरोध के लिए पहुंचे किसानों और पुलिस में टकराव हो गया। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान हाथों में काले झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की तरफ बढऩे लगे तो पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोक किया। किसानों को आगे बढऩे से रोकने के लिए किसानों के साथ हल्की धक्का-मुक्की हुई। जब किसान नहीं रुके तो पुलिस को उन पर वाटर कैनन का प्रयोग किया। इससे किसान भडक़ गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दुष्यंत चौटाला के कार्यक्रम के चलते झज्जर में पहले ही प्रशासन ने सभा स्थल पर भारी पुलिसबल तैनात किया हुआ था। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को नेहरू कॉलेज के ऑडिटोरियम में बायोमीट्रिक यंत्र उपलब्ध कराने के कार्यक्रम में पहुंचना था। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने रास्ते में बैरिकेड लगा रखे थे। दिए। किसानों ने बेरिकेड हटा कर आगे की तरफ बढ़ ने लगे तो पुलिस ने किसानों पर पानी बौछारे कर दी। विरोध करने वाले किसानों के बीच डीसी श्याम लाल पूनिया व एसपी राजेश दुग्गल पहुंचे। डीसी श्याम लाल पूनिया ने किसानों से निवेदन करते हुए कहा कि यह सामाजिक संस्था का कार्यक्रम है। आप लोकतांत्रिक ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम स्थल से दूर रहकर करें। बैरिकेडिंग तोडक़र आप आगे बढ़े, लेकिन सम्मान की लाइन को न तोड़े। डीसी बोले कि हम भी आप ही के बच्चे हैं और सरकार की ड्यूटी कर रहे हैं।
उधर,झज्जर में आंदोलनकारियों पर पुलिस कार्रवाई से नाराज किसानों ने रोहतक-पानीपत मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच जाम खुलवाने का प्रयास किया है। रोहतक-पानीपत मार्ग पर मकडौली टोल पर जाम लगने से रूट के यात्रियों की परेशानी बढ़ गई। पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों से वाहन डायवर्ट कर निकाले। पुलिस के समझाने पर डेढ़ घंटे बाद किसानों ने बड़ी मुश्किल से जाम खोला।