#डेंगू_का_कहर
रक्तदान के स्थान पर प्लेटलेट्स दान के लिए आगे आएं युवा
बिना किसी बैनर के करते हैं रक्तदान, 10 दिनों में दूसरी बार दे चुके हैं प्लेटलेट्स
#करनाल_24अक्तूबर() : दिन प्रतिदिन बढ़ रहे डेंगू के कारण प्लेटलेट्स के लिए लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है. ऐसे में युवाओं को चाहिए कि वे कुछ समय के लिए रक्तदान के स्थान पर प्लेटलेट्स दान करने के लिए आगे आएं ताकि डेंगू पर नियंत्रण पाया जा सके. दूसरी और प्लेटलेट्स किट का भी टोटा पड़ा हुआ है.
ये शब्द हरियाणा राज्य की एनसीबी में नियुक्त उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने प्लेटलेट्स दान करते हुए कहे. उन्हें आज रात्रि को सुचना प्राप्त हुई थी कि एक युवक को प्लेटलेट्स की आवश्यकता है. उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा 10 दिनों में दो बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं.
1989 से रक्तदान कर रहे पुलिस उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा पुलिस सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित, रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता डायमंड रक्तदाता एवं पर्यावरण प्रहरी आज तक 145 बार रक्तदान और 67 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं. वर्ष 2021 में ही वे 3 बार रक्तदान और 7 बार प्लेटलेट्स दे चुके हैं.
इतना ही नहीं अब तक 375 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी आयोजित किए हैं जिसमे एकत्र रक्त से 45549 लोगों को लाभ मिला है और ये सब कार्य वे बिना किसी बैनर के तले कर रहे हैं. उनका कहना है कि पुलिस का कार्य केवल और केवल जनता की सेवा, सुरक्षा और सहयोग है और कुछ नहीं.
हरियाणा के सीनियर आइएएस अफसर खेमका का 54वीं बार तबादला, फिर विज के महकमे में बने प्रधान सचिव
#चण्डी़गढ़_23अक्तूबर : हरियाणा के चर्चित वरिष्ठ आइएएस अफसर डा. अशोक खेमका का एक और तबादला हो गया है। अपने ट्वीट और कार्यशैली को लेकर अकसर चर्चाओं में रहने वाले आइएएस अफसर डा. अशोक खेमका का 54वीं बार तबादला किया गया है। खेमका को करीब दो साल बाद फिर से कैबिनेट मंत्री अनिल विज के साथ लगाया गया है।
जजपा कोटे के इकलौते राज्यमंत्री अनूप धानक के महकमे में अभिलेख, पुरातत्व एवं संग्रहालय के प्रधान सचिव का काम देख रहे खेमका अब फिर से विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के प्रधान सचिव होंगे। इसके अलावा उन्हें मत्स्य विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है जो कैबिनेट मंत्री जेपी दलाल के पास है
1726 डिफॉल्टर सूचना अधिकारियों से 2.76 करोड़ का जुर्माना वसूलने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगी सरकार
#चण्डी़गढ़_23अक्तूबर : हरियाणा में राज्य सूचना आयोग द्वारा लगाई गई 2.76 करोड़ रुपये जुर्माना राशि न भरने वाले 1726 डिफॉल्टर जन सूचना अधिकारियों से जुर्माना राशि वसूली के लिए सरकार ने कड़ा फैसला लिया है। मुख्य सचिव विजय वर्धन की अध्क्षयता में मॉनीटरिंग कमेटी ने जुर्माना राशि वसूली सुनिश्चित करने के लिए कड़ा आदेश दिया है।
गौरतलब है कि आरटीआई एक्ट-2005 के तहत निर्धारित 30 दिन में सूचना देने का नियम है। विलंब से सूचना देने पर सूचना अधिकारी पर 250 रुपये प्रतिदिन की दर से अधिकतम 25000 रुपये जुर्माना ठोकने की सूचना आयोग की पावर है।
कार ने पहले कार को फिर निजी बस को मारी:करनाल में गुरुद्वारे से लौट रहे परिवार के 6 सदस्य घायल, सवारियों में मचा हड़कंप
#करनाल_23अक्तूबर : जींद रोड पर गांव जलमाना के पास दो कारों और बस के बीच टक्कर हो गई। पहले एक कार ने दूसरी को टक्कर मारी और उसके बाद निजी बस से जा भिड़ी। सड़क हादसे में गुरुद्वारे से लौट रहे परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। टक्कर के बाद बस में सवार यात्रियों में भी हड़कंप मच गया।
गांव जलमाना का एक परिवार गांव में ही मुख्य सड़क पर स्थित गुरुद्वारे में हर रोज की तरह सुबह माथा टेकने गया था। वापसी के समय परिवार के सदस्य कार में सवार होकर जाने लगे तो असंध की ओर से आई एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इसके बाद असंध से करनाल जा रही यात्रियों से भरी एक निजी बस से भी कार जा टकराई।
बाढ़ पीडि़त परिवारों की मदद के लिए करनाल प्रशासन ने भेजा उत्तराखंड में 2 हजार राशन सामग्री पैकेटों से भरा ट्रक : उपायुक्त निशांत कुमार यादव।
उपायुक्त ने ट्रक को झंडी दिखाकर किया रवाना, नगराधीश अभय सिंह जांगड़ा रहे उपस्थित।
#करनाल_23अक्तूबर() : उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार उत्तराखंड में बाढ़ पीडि़तों की मदद के लिए करनाल जिला से राशन के 2 हजार पैकेटों से भरा हुआ ट्रक डा. मंगल सैन ऑडिटोरियम परिसर से झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नगराधीश अभय सिंह जांगड़ा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपायुक्त ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले दिनों उत्तराखंड के कईं क्षेत्र बाढ़ से प्रभावित हुए हैं, जिसमें काफी जान-माल का नुकसान हुआ है। ऐसे में उत्तराखंड के पीडि़त परिवारों की मदद करने के लिए हरियाणा सरकार ने हाथ आगे बढ़ाया और करनाल जिला से करीब 2 हजार पैकेटों से भरा हुआ राशन का ट्रक रवाना किया गया। इस पैकेटों में 5 किलोग्राम चावल, 3 किलोग्राम आटा, 1 किलोग्राम चीनी, 500 ग्राम चना दाल, 1 लिटर सरसों तेल, 1 किलोग्राम नमक, 1 पैकेट मोमबत्ती तथा 1 बड़ा पैकेट माचिस इत्यादि सामग्री शामिल है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि उत्तराखंड में अगर और राशन व राहत सामग्री की मांग आई तो उसे भी पूरा करने के लिए जिला प्रशासन हमेशा तैयार रहेगा।
उन्होंने बताया कि यह राशन करनाल प्रशासन के अनुरोध पर शहर के विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के द्वारा एकत्रित किया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन उक्त सभी संस्थाओं से जुड़े लोगों का आभार प्रकट करता है। यहां के लोग समाज सेवा के लिए हर समय तैयार रहते हैं। जब भी कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो पीडि़त परिवारों की आर्थिक सहायता व राहत सामग्री वितरण करने में अपना भरपूर सहयोग देते हैं। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि जब भी कहीं प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़े हम सबको मिलकर पीडि़त परिवारों की मदद के लिए आगे आकर सहयोग करना चाहिए।
*#हरियाणा_न्यूज*
*📰एक नजर*
*
♾️♾️♾️♾️
*⚜️चंडीगढ़: हरियाणा में कोयले का संकट खत्म, गांवों में रात को गुल नहीं होगी बिजली, दो घंटे की कटौती बंद*
*⚜️चंडीगढ़: गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित हरियाणा में अब घर बैठे बनेगी अस्पताल की पर्ची, मोबाइल पर ही मेडिकल रिपोर्ट*
*⚜️चंडीगढ़- रिपोर्ट: साक्षरता दर में अव्वल गुरुग्राम-पंचूकला लिंगानुपात में पिछड़े, कम साक्षरता दर वाले जिलों में अधिक पैदा हो रहीं बेटियां*
*⚜️सोनीपत: कुंडली बाॅर्डर: स्थानीय लोगों की पुलिस से मांग, बोले- सुरक्षा दें या अस्थायी जेल बनाकर उसमें रखें, हत्याकांड के बाद लगने लगा है डर*
*⚜️चंडीगढ़- पहाड़ों में बर्फबारी:24 को दोबारा फिर होगी, 15 नवंबर के बाद बढ़ सकती है ठंड, प्रदेश में 20 दिन पहले दस्तक दे सकती है ठंड*
*⚜️चंडीगढ़: डेंगू का डंक:प्रदेश में पिछले साल के मुकाबले 12 गुना बढ़े डेंगू के मरीज, 1 दिन में 256 नए केस, अब तक 7 की मौत*
*⚜️यमुनानगर: स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ी:54 हजार लोग कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के बाद दूसरी लगवाने नहीं पहुंचे, अब तक 33% लोगों को दोनों डोज और 85% को पहली डोज लग चुकी*
*⚜️सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें*
*⚜️चरखी दादरी: डीएपी खाद की किल्लत को लेकर किसानों व महिलाओं ने काटा बवाल, विधायक सोमबीर सांगवान समर्थन में पहुंचे*
*⚜️हिसार: एचएयू के वैज्ञानिकों ने किसानों को दी सलाह, मौसम को ध्यान में रखकर करें सरसों की बिजाई*
*⚜️फतेहाबाद: केंद्रीय अल्पसंख्यक मामले मंत्रालय द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु अल्पसंख्यक समुदायों को प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक व मेरिट-कम-मिन्स के पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए*
*⚜️फतेहाबाद: डॉ. भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्र योजना : अब सभी वर्गों के छात्रों को मिलेगी 10वीं कक्षा के बाद छात्रवृत्ति*
*⚜️चंडीगढ़: काेरोना को मात देने वालों का होगा सर्वे, संक्रमण के साइड इफेक्ट सहित सभी बिंदुओं पर तैयार होगी रिपोर्ट*
*⚜️अंबाला: भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि सांसद रतनलाल कटारिया और शहर विधायक असीम गोयल ने शिरकत की*
*⚜️करनाल: यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) प्रदेश के विश्वविद्यालयों मेें सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) लागू करने की गाइडलाइन जारी, कोर्स से अलग स्ट्रीम के विषय पढ़ने की व्यवस्था लागू नहीं*
*⚜️कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में चल रहे एनसीसी प्रशिक्षण शिविर के दूसरा दिन कैडेटों ने व्यक्तित्व विकास व फायरिंग, कंपास, फायरिंग, वेपन ट्रेनिंग, ड्रिल आदि का प्रशिक्षण लिया*
*⚜️झज्जर: गांव दुबलधन में बिजली कर्मियों को बंधक बनाने वाले ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज, आगामी कार्यवाही शुरू*
*⚜️भिवानी: सीरो सर्वे : जिले में 1827 में से 1274 में बनी एंटी बॉडी*🙏