ड्यूटी पर तेनात हरियाणा निवासी शहीद विकास कुमार (दिल्ली पुलिस)को एक करोड़ देने का निर्णय …..अरविन्द केजरीवाल आम आदमी पार्टी किसान सेल नार्थ प्रवक्ता वरिंदर कपूर

ड्यूटी पर तेनात हरियाणा निवासी शहीद विकास कुमार (दिल्ली पुलिस)को एक करोड़ देने का निर्णय …..अरविन्द केजरीवाल आम आदमी पार्टी किसान सेल नार्थ प्रवक्ता वरिंदर कपूर ने पत्रकारों को दिल्ली सरकार की और से हरियाणा के ग्राम छुड़ानी, तह0 बहादुरगढ, जिला झज्जर के निवासी विकास कुमार जो दिल्ली पुलिस मे कोंस्टेबल के पद पर नियुक्त थे को पार्टी नीति के तहत, एक करोड़ की सहायता राशि देने के निर्णय बारे बताते हुए कहा की कोंस्टेबल विकास की तैनाती नई दिल्ली स्थित वंसत विहार थाने में थी। विकास 15 सितंबर 2016 को मुनिरका की तरफ से एक तेज रफ्तार कार द्वारा वैरिकेड को तोड़ते हुए आगे निकली और आगे बढ़ गई थी. टक्कर से बेरीकेड टूटकर पास में खड़े कॉन्स्टेबल विकास को लगा और वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.उन्हें गंभीर हालत में एम्स ट्रामा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद एक अक्टूबर 2016 को उनका निधन हो गया था.गत दिवस गॉव मे जन सम्पर्क अभियान मे पार्टी सेह प्रभारी सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता जी को गांव वालो की और से कोंस्टेबल विकास के परिवार के बारे मे गांव वालो ने उनके वर्तमान हालात को सूचित किया गया और मांग की की उसके परिवार की आर्थिक सहायता होनी चाहिए. ये मांग पार्टी सेह प्रभारी सुशील गुप्ता जी ने पार्टी संयोजक केजरीवाल जी के ध्यानार्थ लाई. केजरीवाल जी ने उसी वक्त निर्णय लेते घोषणा की हे की कल ही उस परिवार तक एक करोड़ रूपये पोहचाय जाये. प्रवक्ता ने बताया की आज ही हरियाणा के पार्टी प्रभारी सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता जी शहीद विकास के परिवार को

केजरीवाल सरकार की और से एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने जा रहे हे.माननीय सांसद राज्यसभा डॉ सुशील गुप्ता जी के माध्यम से शहीद विकास कुमार के परिवारजनों को 1 करोड़ की सम्मान राशि का सहायता हेतु चेक,आज ही परिवारजनों को सम्मान राशि के रूप भेंट किया जा रहा हे.